"मैंने Roman Reigns के आने की उम्मीद नहीं की थी"- मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने WWE Raw में हुए जानलेवा हमले को लेकर कही बड़ी बात

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयान
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने दिया बड़ा बयान

Seth Rollins & Roman Reigns: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के लिए रॉ (Raw) वैसा नहीं गया, जैसा उन्होंने सोचा था। इस शो के मेन इवेंट में उन्हें रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के हाथों अटैक का सामना करना पड़ा था। इसके कारण लगी चोटों पर अब वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने अपने विचार रखे हैं।

सैथ रॉलिंस WrestleMania XL से पहले The Favorites के साथ बातचीत कर रहे थे। यहां उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने Raw के मेन इवेंट के दौरान रोमन रेंस के मौजूद रहने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने इस अटैक के बारे में बात करते हुए कहा,

"मुझे ऐसा लगा जैसे मैं किसी कार के द्वारा हिट कर दिया गया हूं। मैं आपसे सच बोलूंगा कि प्लान वैसे नहीं गया, जैसा मैंने सोचा था। मैंने रोमन रेंस की उम्मीद नहीं की थी। मैं पूरा विश्वास कर रहा था कि रोमन रेंस वहां अंत में मौजूद ही नहीं होंगे, जैसे कि उनका तरीका रहा है। वह अपना काम करते हैं और फिर चले जाते हैं। मुझे लगा कि Raw में भी यही होगा और मैंने सोचा कि हम द रॉक को रिंग में पकड़ लेंगे और उनपर अटैक करेंगे। हम उनपर थोड़ा अटैक कर सके थे लेकिन रोमन रेंस हमसे एक कदम आगे थे। मैं उन्हें वहां क्रेडिट दूंगा, जहां वह उसके हकदार हैं।"

सैथ रॉलिंस ने इस अटैक के कारण लगी चोटों के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि कैसे उस अटैक के कारण उन्हें चोट आई है। उन्होंने बातचीत के दौरान इसे दिखाते हुए अपनी बात रखी और कहा,

"आप मेरे चेहरे पर देख सकते हैं। मुझे सीधे मुंह पर किक किया गया है। जिमी उसो ने मेरे गाल पर अटैक किया है। मेरे शरीर पर लाल निशान पड़ गए हैं, जो कि इस ड्रेस के नीचे हैं। मुझे यह सब चोट लगी हैं।"
youtube-cover

WWE वर्ल्ड हैवीवट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने कोडी रोड्स पर कसा तंज

सैथ रॉलिंस ने इस बातचीत में अपने साथी कोडी रोड्स पर भी तंज कसा। सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स WrestleMania XL की नाईट 1 में टैग टीम के तौर पर मैच लड़ने वाले हैं। इसमें उनके सामने रोमन रेंस और द रॉक होंगे। यह देखना होगा कि इस मैच का परिणाम क्या होता है क्योंकि इससे ही नाईट 2 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच की दिशा निर्धारित होगी।

Quick Links