War Raiders 100 days World Tag Team Champion: WWE में 2024 के दौरान कई रेसलर्स नए चैंपियन बने थे। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) रेसलमेनिया (WrestleMania XL) में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे, जबकि चेल्सी ग्रीन Saturday Night's Main Event में नई और पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बनी थीं। इस बीच दिसंबर में वॉर रेडर्स ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। अब उन्होंने एक नया कीर्तिमान बनाया है।
द वॉर रेडर्स के एरिक और आईवार ने 16 दिसंबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में द जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना को हराकर वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने अब इन टाइटल्स के साथ शतक पूरे करते हुए 100 दिनों का सफर पूरा कर लिया है। यह दोनों पिछले कुछ सालों में बेहद गंभीर चोटों से बाहर आ सके हैं। उनका नाम पहले द वाइकिंग रेडर्स था जिसमें उनके साथ वैलहाला भी थीं। जब वह मां बनने के कारण रिंग से दूर हुई तो इनका नाम वापस से वॉर रेडर्स कर दिया गया। इस समय कई टैग टीम उनके टाइटल के लिए मौका तलाश रही हैं और अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं।
एरिक और आईवार ने टाइटल जीतने के बाद इसको अबतक तीन बार डिफेंड किया है। इसमें से पहला मुकाबला 27 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड में द जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना के खिलाफ हुआ था। यहां जेडी ने मैच के दौरान चोटिल होने के बावजूद मुकाबला पूरा किया पर वह जीतने में नाकाम रहे। इसके बाद अमेरिकन मेड के ब्रूटस क्रीड और जूलियस क्रीड के सामने द वॉर रेडर्स ने 10 फरवरी 2025 और 3 मार्च 2025 को हुए Raw में जीत दर्ज की थी। यह देखना होगा कि क्या उनका सफर WrestleMania 41 में खत्म होगा क्योंकि उनके पुराने विरोधियों के साथ ही द न्यू डे मेंबर कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स की भी उनपर नजर है।
WWE में दूसरी बार टैग टीम चैंपियन बने हैं द वॉर रेडर्स
द वॉर रेडर्स ने पहली बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप 2019 में जीती थी। 14 अक्टूबर 2019 को हुए Raw एपिसोड में उन्होंने द वाइकिंग रेडर्स के रूप में डॉल्फ जिगलर और रॉबर्ट रूड को हराकर यह टाइटल अपने नाम किया था। वह पांच मुकाबलों में इसको डिफेंड करने में सफल रहे, जबकि 20 जनवरी 2020 को Raw के दौरान उनके छठे मैच में उन्हें बडी मर्फी और सैथ रॉलिंस ने हरा दिया था।