WWE WrestleMania: 2 मौके जब Roman Reigns ने रेसलमेनिया में टैग टीम मैच लड़े और उनका नतीजा क्या रहा?

Ujjaval
WWE में रोमन रेंस काफी सालों से नज़र आ रहे हैं
WWE WrestleMania में रोमन रेंस का जलवा देखने को मिला है

Roman Reigns: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) का रेसलमेनिया (WrestleMania) रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने इस बड़े शो में कई बेहतरीन मैच लड़े हैं और वो 7 बार शो को मेन इवेंट कर चुके हैं। अब वो एक बार फिर WrestleMania के मेन इवेंट में नज़र आने वाले हैं।

ट्राइबल चीफ ने WrestleMania में ज्यादातर सिंगल्स और मल्टी-पर्सन मैच लड़े हैं। आपको बता दें कि रेंस 2014 के बाद पहली बार WrestleMania में टैग टीम मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो द रॉक के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करने वाले हैं। रोमन ने अपने शुरुआती दो WrestleMania में भी टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया था और इन मुकाबलों के बारे में शायद बहुत कम फैंस को पता होगा।

youtube-cover

रोमन ने अपने शुरुआती करियर में द शील्ड के साथ काम किया था। इस फैक्शन में उनके साथ सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ थे। Survivor Series 2012 में शील्ड का डेब्यू हुआ था और इसके बाद उनकी जीत की स्ट्रीक शुरू हुई। उन्होंने लगातार दो साल तक बड़े इवेंट में टैग टीम मैच लड़े। रोमन रेंस का पहला WrestleMania मैच साल 2013 में आया।

वो WrestleMania 29 में सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ टीम बनाकर बिग शो, रैंडी ऑर्टन और शेमस के खिलाफ नज़र आए थे। तीनों ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस ने मिलकर शील्ड के डॉमिनेशन को रोकने के लिए साथ आने का निर्णय लिया था। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली।

WWE WrestleMania 29 की शुरुआत में यह 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने मिलकर शानदार मूव्स का इस्तेमाल किया। अंत में रोमन रेंस ने रैंडी ऑर्टन पर स्पीयर लगाया और डीन एम्ब्रोज़ ने पिन करके अपनी टीम को जीत दिलाई। शील्ड को अपने पहले ही WrestleMania मुकाबले में बड़ी जीत मिल गई थी। इस मैच के बाद बिग शो ने चौंकाते हुए शेमस और रैंडी ऑर्टन को नॉक-आउट कर दिया था।

youtube-cover

WWE WrestleMania में रोमन रेंस का दूसरा मैच कब हुआ था?

एक साल बाद WWE WrestleMania 30 में रोमन रेंस ने फिर से एक 6 मैन टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। दरअसल, इस बार शील्ड के सदस्यों (सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज़) के साथ मिलकर टैग टीम मैच में केन, रोड डॉग और बिली गन का मुकाबला किया था। इस मैच में भी शील्ड का ही दबदबा देखने को मिला। इस मैच के अंत में रोमन ने केन पर स्पीयर लगाया और फिर बिली और रोड डॉग को साथ में स्पीयर दिया।

शील्ड के तीनों सदस्यों ने मिलकर बिली गन और रोड डॉग को साथ मिलकर ट्रिपल पावरबॉम्ब दिया। साथ ही मैच में जीत हासिल कर ली। यह आखिरी मौका था जब रेंस साल के सबसे बड़े इवेंट में सिक्स मैन टैग टीम मैच में दिखाई दिए। इसके बाद से ट्राइबल चीफ ने इस शो के बाद से WWE WrestleMania में सिंगल्स मैचों में ज्यादातर मौकों पर हिस्सा लिया है और वो दो बार ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में नज़र आए हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications