WWE का सबसे बड़ा इवेंट रेसलमेनिया (WrestleMania) होता है जिसको साल 1985 से किया जा रहा है। WWE रेसलमेनिया 36 (WrestleMania) को पहली बार दो दिनों में किया गया था क्योंकि पिछले साल कोविड 19 (Covid 19) के कारण रेसलमेनिया (WrestleMania) के पूरे प्लान को बदलना पड़ा और परफॉर्मेंस सेंटर में शिफ्ट किया गया । अब WWE ने रेसलमेनिया 37, 38 और 39 (WrestleMania) की तारीखों का ऐलान कर दिया है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशाराWWE WrestleMania 37 (2021) कब और कहां होने वाली है?WrestleMania 37 जो इस साल होने वाली है उसके लिए तारीख पहले 28 मार्च बताई जा रही थी लेकिन अब तारीख को बदलते हुए इसको 10 और 11 अप्रैल कर दिया है यानी भारत में इसका प्रसारण 11 और 12 अप्रैल को होगा। पिछले साल की तरह से भी दो दिन की होने वाली है। इस साल WrestleMania रैमंड जेम्स स्टेडियम फ्लोरिडा में होने वाली है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैं🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩🤩 #WrestleMania pic.twitter.com/6bSoDPn7lR— WWE WrestleMania (@WrestleMania) January 17, 2021साल 2022 में WWE WrestleMania 38 कहां होगी?WrestleMania 38 का रोमांच फैंस को 3 अप्रैल 2023 (भारत में 4 अप्रैल) को देखने को मिलेगा। साल 2022 में होने वाली WrestleMania AT&T स्टेडियम, टैक्सास में होने वाली है। इससे पहले WrestleMania 32 को यहां करवाया गया था जिसके मेन इवेंट में ट्रिपल एच और रोमन रेंस थे। रोमन रेंस ने ट्रिपल एच को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया था।BREAKING: @JohnCena, @WWERomanReigns, @HeymanHustle, @SashaBanksWWE, @StephMcMahon and @TripleH provide a major update on the upcoming sites for #WrestleMania in 2021, 2022 and 2023! pic.twitter.com/nQd4y8HfBn— WWE (@WWE) January 17, 2021WWE WrestleMania 39 साल 2023 में किस तारीख को होने वाली है?WrestleMania 39 हॉलीवुड में SoFi स्टेडियन में होने वाली है जिसका आयोजन 2 अप्रैल 2023 (भारत में 3 अप्रैल) को होने वाला है। जानकारी के लिए बता दें कि इस साल भी WrestleMania यहीं होने वाली थी लेकिन अंतिम पलों ने पूरा प्लान बदल दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं