WWE दिग्गज ऐज (Edge) ने इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच को जीता और आखिरकार उन्होंने रेसलमेनिया (WrestleMania 37) के लिए अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को चुना है।ऐज ने इस हफ्ते हुए Elimination Chamber पीपीवी में रोमन रेंस पर अटैक किया था और उसके बाद WWE ने WrestleMania 37 के लिए इन दोनों फेमस सुपरस्टार्स के बीच मैच को ऑफिशियल कर दिया था। पूरी उम्मीद है कि यह मैच WrestleMania के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 के लिए रोमन रेंस के ऐतिहासिक मैच का ऐलान, 109 किलो के दिग्गज के खिलाफ डिफेंड करेंगे यूनिवर्सल चैंपियनशिपElimination Chamber में रोमन रेंस को दिए गए स्पीयर और WrestleMania के लिए मैच का ऐलान होने के बाद ऐज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और ट्वीट करते हुए इस ऐतिहासिक मुकाबले को लेकर कहा,"रेटिड आर सुपरस्टार, ट्राइबल चीफ, WrestleMania, इनफ सेड"Rated R Superstar. Tribal Chief. Universal Championship. WrestleMania. ‘Nuff Said. pic.twitter.com/fLlnFQIOvP— Adam (Edge) Copeland (@EdgeRatedR) February 22, 2021WWE में एक दूसरे के ऊपर अटैक कर चुके हैं रोमन रेंस और ऐजआपको बता दें कि Elimination Chamber से पहले हुए SmackDown के आखिरी एपिसोड का अंत यूनिवर्सल चैंपियन ने सभी को चौंकाते हुए ऐज को स्पीयर दिया था। इसके बाद Elimination Chamber में रोमन रेंस अपने टाइटल को डेनियल ब्रायन के खिलाफ सफलतापूर्वक डिफेंड करने के बाद सेलिब्रेट कर रहे थे।इसके तुरंत बाद अचानक से ऐज ने आकर रोमन रेंस को स्पीयर देते हुए चौंका दिया था और उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद ऐज ने WrestleMania की तरफ इशारा किया था, जिसका मतलब साफ था कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच होना तय है।The #UltimateOpportunist strikes again.@EdgeRatedR wants #UniversalChampion @WWERomanReigns at #WrestleMania! #WWEChamber pic.twitter.com/9ZuxFrnv9n— WWE WrestleMania (@WrestleMania) February 22, 2021रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे बड़े हील हैं और अभी तक कोई भी सुपरस्टार उनके आगे नहीं टिक पाया है। इसी वजह से हर कोई उम्मीद कर रहा है कि ऐज और रोमन रेंस के बीच WrestleMania में एक जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाला है। हालांकि दोनों सुपरस्टार्स में किसकी जीत होगी यह कहना अभी मुश्किल है।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 22 फरवरी 2021 अब फैंस को इंतजार है इस हफ्ते होने वाले WWE SmackDown के एपिसोड का इंतजार है। पूरी उम्मीद की जा सकती है कि दोनों सुपरस्टार्स आमने-सामने आ सकते हैं। ऐज और रोमन रेंस जब एक दूसरे के सामने आएंगे, तो निश्चित ही बवाल मचना तय है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।