रेसलमेनिया 36 का वक्त करीब आ रहा है और फैंस को लग रहा है कि इस बार कौन बाजी अपने नाम करेगा। जॉन सीना का मैच होने वाला है, रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए गोल्डबर्ग से लड़ने वाले हैं। ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें-पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने अपनी पत्नी रैने यंग को मारा, वीडियो हुआ वायरल
दिग्गज अंडरटेकर का मैच एजे स्टाइल्स से होने वाला है, ऐसे में किसकी जीत होगी ये कहना काफी मुश्किल है। क्या आप जानते हैं कि तीन ऐसे मौदूजा सुपरस्टार्स भी है जिन्होंने रेसलमेनिया में अभी तक करियर के दौरान एक भी रेसलमेनिया मैच नहीं जीता है।
ब्रे वायट
ब्रे वायट का नाम अब फीन्ड हो गया है लेकिन फायर फ्लाइफन हाउस में वो ब्रे के नाम से आते हैं। रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का सामना जॉन सीना से होने वाला है, उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार फीन्ड (ब्रे वायट) को रेसलमेनिया में जीत नसीब होगी।
वायट ने जब से अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया, उन्हें मुकाबले तो अच्छे मिले लेकिन जीत नहीं। रेसलमेनिया में उका रिकॉर्ड काफी बुरा है, उन्होंने अंडरटेकर , रैंडी ऑर्टन जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मुकाबला किया लेकिन जीत का स्वाद नहीं चखा। ऐसे में इस बार फीन्ड (ब्रे वायट) को कोशिश की होगी कि वो अपने जीत के सूखे को खत्म करे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं