3- जिंदर महल WrestleMania 34 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे
WrestleMania 34 में रैंडी ऑर्टन ने फेटल फोर वे मैच में अपना यूएस टाइटल डिफेंड किया था और जिंदर महल यह मैच जीतकर नए चैंपियन बने थे। आपको बता दें, जिंदर महल लंबे समय से WWE Raw में नजर नहीं आए हैं और ऐसा लग रहा है कि इस वक्त WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।
4- कर्ट एंगल और रोंडा राउजी
रोंडा राउजी ने WrestleMania 34 में अपने डेब्यू मैच में कर्ट एंगल के साथ मिलकर मिक्स्ड टैग टीम मैच में ट्रिपल एच & स्टैफनी मैकमैहन की जोड़ी को मात दी थी। आपको बता दें, एंगल काफी समय पहले ही WWE से रिटायर हो चुके हैं जबकि रोंडा राउजी WWE में आखिरी बार WrestleMania 36 में नजर आई थी।
5- एरिक रोवन & ल्यूक हार्पर
WrestleMania 34 में द ब्लजिन ब्रदर्स यानि ल्यूक हार्पर & एरिक रोवन ने ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। आपको बता दें, ल्यूक हार्पर काफी समय पहले दुनिया को अलविदा कर चुके हैं जबकि एरिक रोवन, ल्यूक हार्पर उर्फ की मृत्यु के बाद AEW में नजर आए थे।