WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार विमेंस सुपरस्टार्स के मुकाबले को मेन इवेंट के लिए बुक किया गया है। रैसलमेनिया 35 में बैकी लिंच बनाम रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर के बीच WWE रॉ और स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक किया गया है।इस मुकाबले में जीत किस सुपरस्टार की होगी ये कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इस मुकाबले के सबसे शानदार होने की पूरी उम्मीद है। पिछले काफी समय से फैंस को रोंडा राउज़ी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है जिसके रैसलमेनिया 35 में खत्म होने की पूरी उम्मीद है।कंपनी ने इस पीपीवी के लिए साल के सबसे बड़े मुकाबले बुक किए है। इस पीपीवी में फैंस इतिहास बनते हुए देखेंगे जब मेन इवेंट में पहली बार फीमेल सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होगा। इस मुकाबले को शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे का समय बाकी रह गया है ऐसे में यही सही समय है जब हम इस मुकाबले के खत्म होने के 5 संभावित तरीकों पर नज़र डालें।शार्लेट फ्लेयर की साफ जीतवर्तमान में शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं और उनकी कोशिश रैसलमेनिया में स्मैकडाउन टाइटल को बचाने के साथ रॉ टाइटल भी जीतने की होगी। कई फैंस को लगता है कि यहां शार्लेट फ्लेयर की जीत नहीं होगी लेकिन ईमानदारी से कहें तो उनके इस मुकाबले में जीतने का काफी संभावना है।कंपनी जिस तरह से शार्लेट फ्लेयर को लगातार मौके देती आ रही है उससे एक बात तो साफ है कि इस मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर की साफ जीत से इंकार नहीं किया जा सकता है। हमारे ख्याल से इस मुकाबले का अंत शार्लेट फ्लेयर की साफ जीत के साथ हो सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं