जिस पल का इंतजार WWE फैंस लंबे समय से कर रहे थे। आखिरकार रॉ में वो देखने को मिल ही गया है। रोड टू रैसलमेनिया की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में हुई है। सर्वाइवर सीरीज़ के बाद पहली बार रॉ में बैकी लिंच नजर आईं।बैकी लिंच ने रोंडा राउजी के मैच के बाद आकर कहा कि वो रैसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए रोंडा राउज़ी को चुनती हैं। इसी के साथ अब रॉयल रंबल विनर बैकी लिंच और रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी के बीच रैसलमेनिया मैच की घोषणा आधिकारिक तौर पर हो गई है। रैसलमेनिया 35 में 'द बेडेस्ट विमेन ऑन द प्लेनेट' का सामना 'द मैन' के साथ होगा। फैंस अब बस यही उम्मीद लगाएंगे कि ये मैच रैसलमेनिया को हैडलाइन करे।You shook, Ronnie? pic.twitter.com/XckIaFAzh1— The Man (@BeckyLynchWWE) January 29, 2019बैकी लिंच जैसे ही रिंग में नजर आईं, पूरी एरीना बैकी के चैंट्स करने लगा। बैकी लिंच ने कहा कि वो रैसलमेनिया में रोंडा को हराकर उनकी लंबे समय से चली आ रही जीत का अंत करेंगी। रोंडा राउज़ी ने भी माइक लेकर बैकी लिंच को जवाब दिया, लेकिन एरीना में बैठे दर्शकों के चैंट की वजह से रोंडा को अपनी बात जारी रखनी पड़ी। आखिर में रोंडा राउज़ी वहां से चली गईं।#TheMan @BeckyLynchWWE didn't need to wait too long...She wants #RAW #WomensChampion @RondaRousey at @WrestleMania! pic.twitter.com/mwNgPXyVnN— WWE (@WWE) January 29, 2019आपको बता दें कि 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच में बैकी लिंच ने जीत हासिल की। इस मैच के आखिर में शार्लेट और बैकी लिंच बचे हुए थे। बैकी ने शार्लेट को एलिमिनेट कर मैच अपने नाम किया। वहीं रोंडा राउज़ी ने साशा बैंक्स के खिलाफ रॉयल रंबल पे-पर-व्यू में अपने टाइटल को डिफेंड किया था। रॉ में आकर रोंडा राउज़ी ने विमेंस लॉकर रूम को चैलेंज किया और उनके ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए बेली बाहर आईं। बेली ने रोंडा राउज़ी के खिलाफ टाइटल मैच लड़ा, लेकिन वो उन्हें हराने में नाकाम रही। मैच के बाद ही बैकी लिंच रिंग में आई थीं। अब करीब 69 दिनों बाद रैसलमेनिया में फैंस को एक ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिलेगा। Former #RAW #WomensChampion @itsBayleyWWE is pushing @RondaRousey to the LIMIT in this one! pic.twitter.com/siqWm436Xn— WWE (@WWE) January 29, 2019Get WWE News in Hindi Here