रैसलमेनिया 35 का आयोजन 7 अप्रैल (भारत में 8 अप्रैल) को होगा। 'द ग्रेंडेस्ट स्टेज ऑफ देम ऑल' के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना सैथ रॉलिंस के साथ होना है। द आर्किटेक्ट सैथ रॉलिंस ने इस साल के रॉयल रंबल मैच को जीतकर टाइटल मैच का मौका पाया है। रॉयल रंबल के बाद पता चला था कि सैथ रॉलिंस ने रैसलमेनिया के लिए ब्रॉक लैसनर को अपने प्रतिद्वंदी के रूप में चुना है।ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन हमेशा ही अपने क्लाइंट की तारीफ करते हैं। पॉल हेमन ने ट्वीट कर बताया कि रैसलमेनिया 35 और उसके बाद क्या होगा।"रैसलमेनिया में और रैसलमेनिया के बाद भी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रॉक लैसनर के हाथों में होगी। मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो बहुत ही टैलेंटेड सैथ रॉलिंस को प्यार करते हैं। लेकिन आपके यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ही होंगे।"This will be the scene both at @WWE @WrestleMania and the Day After #WrestleMania35. My apologies to those who idolize the infinitely-talented @WWERollins, but YOUR reigning defending undisputed #UniversalHeavyweightChampion .... @BrockLesnar!!! pic.twitter.com/HuhOEJqatp— Paul Heyman (@HeymanHustle) February 10, 2019भले ही कुछ फैंस को सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी नई लगे लेकिन ब्रॉक लैसनर को सैथ रॉलिंस से पुराना हिसाब चुकता करना है। रैसलमेनिया 31 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और लैसनर का मुकाबला हुआ था। इस मुकाबले के आखिरी पलों के दौरान सैथ रॉलिंस ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश इन कर दिया था, जिस वजह से वो ट्रिपल थ्रेट मैच बन गया। सैथ ने रोमन और ब्रॉक लैसनर की थकावट का फायदा उठाते हुए जीत दर्ज की और WWE इतिहास के पहले रैसलर बने, जिसने रैसलमेनिया में MITB कैश इन चैंपियनशिप जीती। इसके बाद ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस की दुश्मनी कुछ समय के लिए चली।रॉयल रंबल 2019 के बाद रॉ में सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर का फेस-ऑफ हुआ था। तब पहले सैथ ने द बीस्ट पर हमला किया और बाद में ब्रॉक लैसनर ने उन्हें 6 F5 मारी थी। अब दोनों की दुश्मनी का अंत रैसलमेनिया में हो सकता है।Get WWE News in Hindi here