रेसलमेनिया 36 के लिए WWE ने सारी तैयारियां कर ली है और इस बड़े इवेंट के पहले सिर्फ स्मैकडाउन का एक एपिसोड बचा हुआ है। WWE ने रेसलमेनिया 36 में कुल 16 मैच तय किये हैं और हर दिन संभावित रूप से 8-8 मैच देखने को मिलेंगे।
ये पहले मौका होगा जब रेसलमेनिया जैसा बड़ा पीपीवी बिना दर्शकों के आयोजित होगा। बीच में खबरें भी आई कि रेसलमेनिया को कैंसिल कर दिया जा सकता है लेकिन विंस मैकमैहन ने ऐसा नहीं होने दिया। खैर, क्राउड की कमी जरूर रहेगी।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गया
इसके बावजूद भी WWE शो को खास बना सकता है। WWE कुछ बड़ी और चौंकाने वाली चीज़े तय करके दर्शकों के लिए ये पीपीवी खास बना सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 धमाकेदार चीज़ों के बारे में जिनकी रेसलमेनिया 36 में होने की संभावना है।
#5 डेनियल ब्रायन के चैंपियन बनने के बाद ड्रू गुलैक उनपर अटैक कर दें
डेनियल ब्रायन और सैमी जेन रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और इस वजह से फैंस दोनों के सिंगल्स मैच के लिए उत्साहित है। इस मैच में सैमी के साथियों द्वारा इंटरफेरेंस जरूर हो सकती है। इसके बाद भी ब्रायन के जीतने के चांस है।
अगर ड्रू गुलैक मैच में ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में मदद करते हैं और मुकाबले के बाद अपने साथी और हमला करते हैं तो ये सरप्राइज होगा। ब्रायन और गुलक के बीच पहले भी बढ़िया मैच हो चुका है और वे रेसलमेनिया के बाद शानदार स्टोरीलाइन दे सकते हैं। रेसलमेनिया के बाद ये दुश्मनी चैंपियनशिप के लिए बन सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ट्रिपल एच कॉमेंट्री टीम का हिस्सा बने
स्मैकडाउन के एक एपिसोड में ट्रिपल एच ने कॉमेंट्री टीम का हिस्सा बनने का निर्णय लिया था और ये चीज़ फैंस को पसंद आई थी। ये दिग्गज स्टार रेसलमेनिया में हर साल मैच लड़ता है लेकिन इस बार वे मुकाबला नहीं लड़ रहे हैं।
WWE के EVP कॉमेंट्री करते हुए रेसलमेनिया में अपना योगदान दे सकते हैं फैंस को एच की कॉमेंट्री पसंद आएगी और बीच में वे मजेदार चीज़े भी करते रहते हैं। WWE संभावित रूप से ट्रिपल एच को माइकल कोल और कोरी ग्रेव्स के साथ कॉमेंट्री टीम में जोड़ सकता है।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
#3 किंग कॉर्बिन के खिलाफ इलायस की जगह ग्रोंकोवस्कि उतर जाएं
रॉब ग्रोंकोवस्कि इस साल रेसलमेनिया 36 के होस्ट है और वे स्मैकडाउन के एक एपिसोड में नजर भी आए थे जहां किंग कॉर्बिन से उनकी अनबन हुई थी। इसके बाद से बड़ा मैच टीज़ हुआ था।
इसके अलावा पिछले हफ्ते किंग ने इलायस को ऊपर से फेक दिया था। इसके बाद से उनके मैच लड़ने पर प्रश्नचिन्ह है। ऐसे में रेसलमेनिया 36 में किंग कॉर्बिन के प्रतिद्वंदी के रूप में संभावित रूप से रॉब ग्रोंकोवस्कि उतर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- भारतीय रेसलर्स रिंकू सिंह और सौरव गुर्जर ने किया ब्रॉक लैसनर के दुश्मन पर घातक हमला
#2 शायना बैज़लर बुरी तरह से बैकी को हरा दें
शायना बैज़लर ने एलिमिनेशन चैंबर में सारी सुपरस्टार्स को ढेर करके अकेले दम पर मैच जीता था। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्ते से वे बैकी पर हमेशा भारी पड़ी है। WWE उन्हें सबसे ज्यादा ताकतवर दिखा रहा है।
कुछ ऐसा ही संभावित रूप से बैकी लिंच के मैच में भी हो सकता है जहां शायना बैज़लर शुरुआत में ही बैकी लिंच को धराशाई कर दें और आसानी से रॉ विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लें।
ये भी पढ़ें:-5 बड़े सुपरस्टार्स जो फ्यूचर में रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में लड़ सकते हैं
#1 द फीन्ड से हारने के बाद जॉन सीना हील टर्न के संकेत दे सकते हैं
द फीन्ड का गिमिक काफी अलग रहा है। जो भी सुपरस्टार उनका सामना करता है वो आपके भूतकाल में चला जाता है। कुछ ऐसा ही फिन बैलर, सैथ रॉलिंस के साथ हुआ क्योंकि वे फिर हील बन गए।
इसके अलावा स्मैकडाउन में उन्होंने द मिज़ और डेनियल ब्रायन को हराकर उन्हें पहले जैसा कर दिया। जॉन सीना पर संभावित रूप से जीत हासिल करने के बाद वे उन्हें भी बदल सकते हैं। मैच के बाद अगर जॉन सीना हील टर्न के संकेत दे देते हैं तो ये एक शॉक भी होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE के पूर्व चैंपियंस के विवादित सैगमेंट को लेकर अहम जानकारी सामने आई