रेसलमेनिया 36 के लिए WWE ने सारी तैयारियां कर ली है और इस बड़े इवेंट के पहले सिर्फ स्मैकडाउन का एक एपिसोड बचा हुआ है। WWE ने रेसलमेनिया 36 में कुल 16 मैच तय किये हैं और हर दिन संभावित रूप से 8-8 मैच देखने को मिलेंगे। ये पहले मौका होगा जब रेसलमेनिया जैसा बड़ा पीपीवी बिना दर्शकों के आयोजित होगा। बीच में खबरें भी आई कि रेसलमेनिया को कैंसिल कर दिया जा सकता है लेकिन विंस मैकमैहन ने ऐसा नहीं होने दिया। खैर, क्राउड की कमी जरूर रहेगी। ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस को गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच से बाहर नहीं किया गयाइसके बावजूद भी WWE शो को खास बना सकता है। WWE कुछ बड़ी और चौंकाने वाली चीज़े तय करके दर्शकों के लिए ये पीपीवी खास बना सकता है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 धमाकेदार चीज़ों के बारे में जिनकी रेसलमेनिया 36 में होने की संभावना है। #5 डेनियल ब्रायन के चैंपियन बनने के बाद ड्रू गुलैक उनपर अटैक कर देंDrew Gulak defeats Shinsuke Nakamura!! #SmackDown #WWE pic.twitter.com/LZLLURINvv— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) March 28, 2020डेनियल ब्रायन और सैमी जेन रिंग में काफी अच्छा काम करते हैं और इस वजह से फैंस दोनों के सिंगल्स मैच के लिए उत्साहित है। इस मैच में सैमी के साथियों द्वारा इंटरफेरेंस जरूर हो सकती है। इसके बाद भी ब्रायन के जीतने के चांस है।अगर ड्रू गुलैक मैच में ब्रायन को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने में मदद करते हैं और मुकाबले के बाद अपने साथी और हमला करते हैं तो ये सरप्राइज होगा। ब्रायन और गुलक के बीच पहले भी बढ़िया मैच हो चुका है और वे रेसलमेनिया के बाद शानदार स्टोरीलाइन दे सकते हैं। रेसलमेनिया के बाद ये दुश्मनी चैंपियनशिप के लिए बन सकती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं