फैंस रेसलमेनिया 36 के लिए काफी उत्साहित थे क्योंकि इस बार का मैच कार्ड काफी रोचक था जहां गोल्डबर्ग, जॉन सीना, अंडरटेकर और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स अहम मुकाबलों का हिस्सा थे। पिछले कुछ समय से रेसलमेनिया के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा था।लग रहा था कि रेसलमेनिया को कैंसल कर दिया जाएगा या फिर उनकी तारीख आगे बढ़ा दी जाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। दरअसल, कुछ समय पहले ही WWE ने घोषणा करते हुए बताया है कि रेसलमेनिया को परफॉर्मेंस सेंटर ट्रांसफर कर दिया गया है।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 36 की नई जगह का हुआ ऐलान, बड़े बदलाव के साथ होगा शो अब ये इवेंट उसी तारीफ को देखने को मिलेगा। WWE ने अपनी अहम स्टेटमेंट में कहा:लोकल पार्टनर्स और गवर्मेंट अधिकारियों से सहमति के बाद टैम्पा बे में होने वाला रेसलमेनिया और सारे इवेंट नहीं होंगे। हालांकि, रेसलमेनिया को 5 तारीख को, WWE नेटवर्क और पे-पर-व्यू पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। सिर्फ जरूरी व्यक्ति ही रेसलमेनिया के दौरान ऑर्लैंडो, फ्लोरिडा में WWE के ट्रेनिंग सेंटर में नजर आएंगे।"हर साल के बजाय इस साल रेसलमेनिया थोड़ी फीकी रहेगी क्योंकि बिना दर्शकों और चैंट्स के रेसलिंग देखने का मजा नहीं है। खैर, टैम्पा से परफॉर्मेंस सेंटर जाने पर रेसलमेनिया में जरूर कुछ बदलाव जरूर होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 बदलावों के बारे में जिनकी अब हम रेसलमेनिया से उम्मीद कर सकते हैं।#5 WWE जरूर कुछ बड़ा करेंWWE is still planning on holding WrestleMania 36 on April 5 in Tampa, Florida, despite the coronavirus outbreak pic.twitter.com/hLSPE9NWK2— B/R Wrestling (@BRWrestling) March 12, 2020रेसलमेनिया को टैम्पा बे से परफॉर्मेंस सेंटर में लेकर जाने से उसके लिए उत्साह जरूर कम होगा लेकिन अगर कंपनी ने इतना बदल निर्णय लिया है तो वे कुछ रोचक जरूर करेंगे।द अंडरटेकर का गिमिक बदलना इस बात का संकेत है कि रेसलमेनिया में भी कुछ बड़ी चीज़ो की उम्मीद की जा सकती है और जरूर कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं