#4 पायरो की कमी और एंट्रेंस का अलग अंदाज होगा
बड़ी बात यह है कि इस साल की रेसलमेनिया बंद जगह पर होगी इसलिए आतिशबाजी होना मुश्किल है। रेसलमेनिया में सुपरस्टार्स की एंट्री और जीत पर पायरो का उपयोग होता है।
इस साल WWE कम पायरो का उपयोग करेगा। इसके अलावा WWE अपनी बड़ी एंट्रेंस को छोड़कर कुछ अलग प्रकार का एंट्रेंस स्टेज बनाने के बारे में सोच सकता है जो एक बड़ा बदलाव रहने वाला है।
#3 पिछले 5 सालों की सबसे छोटी रेसलमेनिया होगी
हर साल WWE का रेसलमेनिया पीपीवी काफी बड़ा रहता है साथ ही ढेरों मैच भी देखने को मिलते हैं। इस साल रेसलमेनिया छोटी रहने वाली है। WWE ने समरस्लैम और रॉयल रंबल जैसे पीपीवी को छोटा किया था।
रेसलमेनिया को छोटा करना गलत रहता। हर साल 6-7 घन्टे का इवेंट देखने को मिलता है। WWE बदलाव को ध्यान रखते हुए पिछले सालों के मुकाबले, मैचों को छोटा रखने की कोशिश करेगा जिससे शो जल्दी खत्म होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच