-सिजेरो ने किक-ऑफ शो में ड्रू गुलक को सिंगल्स मैच में हराया।-लिव मॉर्गन ने पूर्व विमेंस चैंपियन नटालिया को किक-ऑफ शो में हराया। -एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने काबुकी वॉरियर्स को हराते हुए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। ब्लिस ने कायरी सेन को पिन करते हुए अपनी टीम के लिए जीत हासिल की।-इलायस ने रोलअप करते हुए किंग कॉर्बिन को हराया।-बैकी लिंच ने शायना बैजलर को सिंगल्स मैच में हराते हुए रॉ विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।-सैमी जेन ने डेनियल ब्रायन को हराते हुए आईसी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। इस मैच में उन्हें शिंस्के नाकमुरा और सिजेरो का भी साथ मिला।-जॉन मॉरिसन ने कोफी किंग्सटन और जिमी उसो को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया।-केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए हराया। हालांकि बाद में यह मुकाबला केविन ओवेंस के कहने पर नोडिसक्वालिफिकेशन मैच हो गया, लेकिन ओवेंस ने ही स्टनर मूव देने के बाद रॉलिंस को पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया।-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को 4 पावरस्लैम देने के बाद उन्हें पिन किया और यूनिवर्सल चैंपियन बने। स्ट्रोमैन अपने करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं।-द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स को बोनयार्ड मुकाबले में कब्र के अंदर दफनाते हुए इस मैच को जीत लिया।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 रिजल्ट्स LIVE: दूसरा दिन, 5 अप्रैल 2020Superstars who won a @WWE championship on their birthday:Feb. 8, 2010: @WWETheBigShow (Unified Tag)Aug. 17, 2014: @RealPaigeWWE (Divas)Jan. 28, 2018: @WWESheamus (Raw Tag)Dec. 25, 2018: @RusevBUL (US)Apr. 5, 2020: @MsCharlotteWWE (NXT Women's)#WrestleMania— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 5, 2020-शार्लेट फ्लेयर ने रिया रिप्ली को सबमिशन के जरिए हराया और पहNXT विमेंस चैंपियन बनीं। उन्होंने फिगर 4 के जरिए इस मैच को जीता। -एलिस्टर ब्लैक ने सिंगल्स मुकाबले में बॉबी लैश्ले को ब्लैक मास मूव देकर चित किया। -ओटिस ने मैंडी रोज की मदद से डॉल्फ जिगलर को हराया। -ऐज ने लास्ट मैन स्टेंडिंग मुकाबले में रैंडी ऑर्टन को हराया। -स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने एंजल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी को हराते हुए रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। -बेली ने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए फैटल 5 वे एलिमिनेशन मुकाबले में लेसी इवांस, साशा बैंक्स, नेओमी और टमिना को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को बरकरार रखा। -द फीन्ड ने जॉन सीना को फायरफ्लाई फनहाउस मुकाबले में हराया। -ब्रॉक लैसनर को हराकर ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बने। Like @TrueKofi last year at #WrestleMania, this is @DMcIntyreWWE’s first singles opportunity at a world championship in @WWE.Superstars who won the WWE Championship on their first televised opportunity include @JinderMahal, Kane, Ric Flair, The Undertaker, @BrockLesnar, & more.— WWE Stats & Info (@WWEStats) April 6, 2020