रेसलमेनिया 36 वैसे ही सुर्खियों में था लेकिन अब इहितास रचने जा रहा है। दुनियाभर में फैला कोरोना वायरस अब रेसलमेनिया पर भी अपना असर छोड़ रहा है। रेसलमेनिया पहली बार बिना दर्शकों के होने वाली है। रॉ और स्मैकडाउन पहले भी बिना ऑडियंस के हुई और अब WWE ने तय कर लिया है कि वो बिना फैंस के इस ग्रैंड को शो को करेंगे। हालांकि कंपनी मुकाबलों का भी ऐलान कर रहा है।ये भी पढ़ें-द अंडरटेकर के किरदार में बदलाव करने की 5 बड़ी वजह इस हफ्ते की रॉ परफॉर्मेंस सेंटर से लाइव हुई, स्मैकडाउन की तरह ही रेड ब्रांड के लिए भी कोई दर्शक मौजूद नहीं था। बैकस्टेज इंटरव्यू में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवेंस ने सैथ रॉलिंस को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया , बाद में WWE द्वारा इस मैच को तय कर दिया गया।An impassioned @FightOwensFight issued a challenge for @WWERollins at #WrestleMania!#RAW pic.twitter.com/nsTrnRGlFi— WWE (@WWE) March 17, 2020Everything comes full circle for @FightOwensFight when he takes on @WWERollins at #WrestleMania! https://t.co/d1QEALdGgH pic.twitter.com/0eFeO4wIip— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 17, 2020दोनों की दुश्मनी को काफी पसंद किया जा रहा है, केविन ओवेंस ने एलिमिनेशन चैंबर में रॉलिंस के मैच में दखल दिया था। इसके बाद सैथ रॉलिंस मर्फी और AOP ने मिलकर अगली रॉ में केविन ओवेंस की पिटाई की थी। केविन ओवेंस को आज के वक्त का स्टीव ऑस्टिन माना जा रहा है वो इसलिए क्योंकि उन्होंने स्टनर मूव का इस्तेमाल करना शुरु कर दिया है।खैर, देखना होगा कि रेसलमेनिया में इस मैच का नतीजा क्या निकलता है।रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंसWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।