ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम पहले भी WWE में सबसे तगड़े सुपरस्टार्स में लिया जाता था और अब गोल्डबर्ग पर धमाकेदार जीत से ये साफ हो गया है कि वो क्यों सबसे ताकतवर हैं। जिस पल का उन्हें इंतजार था वो पल रेसलमेनिया 36 की रात में आया। गोल्डबर्ग को सिर्फ हराया नहीं एक इहितास भी रच दिया। स्ट्रोमैन पहले सुपरस्टार बने जिन्होंने गोल्डबर्ग को ग्रैंड पर कम समय में हरा दिया।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36: यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 6 धमाकेदार प्रतिद्वंदी
रेसलमेनिया 20 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग का मैच 13:43 तक चला था। जिसमें गोल्डबर्ग ने जीत दर्ज की थी। जिसके बाद गोल्डबर्ग ने रेसलमेनिया 33 में फिर से ब्रॉक लैसनर का सामान किया और ब्रॉक ने इस मैच को 4:45 मिनट में जीत लिया था। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रेसलमेनिया में जीत दर्ज कर ब्रॉक लैसनर को पीछे छोड़ दिया है। गोल्डबर्ग के खिलाफ रेसलमेनिया 36 के मुकाबले में स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को ढेर कर यूनिवर्सल चैंपियनशिरप को जीता बल्कि सिर्फ 2 मिनट 10 सेकेंड्स में बाजी अपने नाम की। स्ट्रोमैन पहले ऐसे सुपरस्टार बन गए हैं जिन्होंने बिल गोल्डबर्ग को इतने कम समय में रेसलमेनिया जैसे मंच पर हराया है।
बता दें कि रेसलमेनिया में हुए मैच की शुरुआत में ही गोल्डबर्ग ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक के बाद एक 3 स्पीयर दे दिए थे और कवर करने की कोशिश की लेकिन स्ट्रोमैन ने किक आउट किया। गोल्डबर्ग ने एक बार से स्पीयर दिया जिसके बाद वो अपने सबसे घातक मूव जैकहैमर देने जा रहा थे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने वापसी करते हुए बिल गोल्डबर्ग को लगातार चार पावरस्लैम दिए और उन्हें पिन करते हुए इस मैच को जीत लिया था। इसी धमाकेदार जीत के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया। ये कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी का फायदा स्ट्रोमैन को हुआ और उन्हें करियर का सबसे बड़ा पल मिल गया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं