#4 ब्रॉक लैसनर बनाम कर्ट एंगल (रेसलमेनिया 19)
इन दो रेसलर्स के बीच इस रेसलमेनिया के दौरान डब्लू डब्लू ई (WWE) टाइटल के लिए मैच हो रहा था। आप ऊपर दिए वीडियो में देख सकते हैं कि एक वक्त ऐसा लग रहा था जैसे कर्ट एंगल के पास इस मैच में बढ़त है और वो मैच को जीत जाएंगे। मैच के दौरान जैसे ही कर्ट ने एन्कल लॉक लगाना चाहा उसी समय ब्रॉक ने पलटवार करते हुए उन्हें एक एफ5 दे दिया और टाइटल को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें: 6 कारण जो बताते हैं कि WWE WrestleMania 31 आखिरी अच्छा 'रेसलमेनिया' शो था
#3 ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस (रेसलमेनिया 31)
ये मैच कई कारणों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ब्रॉक और रोमन आपस में लड़ रहे थे और फिर इसके आखिरी पलों में वो हुआ जो रेसलमेनिया के इतिहास में अनूठा था। इस रेसलमेनिया के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने आकर अपने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैश इन किया था जिसकी वजह से वो नए चैंपियन बन गए थे। इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी और ये पहली बार था जब मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को रेसलमेनिया में कैश इन किया गया था।