#2 गोल्डबर्ग को हराना (रेसलमेनिया 33)
गोल्डबर्ग ने वो कर दिखाया था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी और वो था मात्र 84 सेकेंड में ब्रॉक लैसनर को हराना। 2016 के सर्वाइवर सीरीज में गोल्डबर्ग ने ये करिश्मा कर दिखाया था जिसके बाद से ब्रॉक अपने विरोधी को हराना चाहते थे। उन्हें ये मौका रेसलमेनिया 33 के दौरान मिला और उन्होंने इसका इस्तेमाल करके अपने विरोधी को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली थी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 द अंडरटेकर की स्ट्रीक को तोड़ना (रेसलमेनिया 30)
इससे ज्यादा हैरान करने वाली बात नहीं है कि रेसलमेनिया के सबसे बड़े रेसलर और उसकी स्ट्रीक को ब्रॉक लैसनर ने रेसलमेनिया 30 में खत्म कर दिया था। ये हैरान करने वाली बात है क्योकि इस स्ट्रीक को देखने के लिए लोग आते थे और जब ये टूटी तो कई फैंस के दिल भी टूटे थे। हर कोई इस स्ट्रीक को देखना चाहता था लेकिन ये ब्रॉक ने तोड़ दी थी।