दुनियाभर में कोरोना वायरस ने अपना आंतक फैला रखा है, चीन से लेकर इटली, अमेरिका, भारत और अन्य देश। इसके चलते क्रिकेट से लेकर अन्य खेलों ने अपने टूर्नामेंट को रद्द या फिर आगे बढ़ा दिया है। अब कोरोना वायरस की मार रेसलमेनिया पर पड़ने वाली है। हाल ही में स्मैकडाउन को WWE परफॉर्मेंस सेंटर में बिना दर्शकों के करवाया गया। वहीं अब रेसलमेनिया के लिए टैम्पा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे लगभग तय हो गया है कि WWE का बड़ा शो इस बार नहीं होगा।
ये भी पढ़ें-5 शानदार चीजें जो ऐतिहासिक SmackDown के एपिसोड में देखने को मिली
टैम्पा के ऑफिशियल्स इस हफ्ते प्लान कर रहे थे कि वो रेसलमेनिया 36 को रद्द कर दे। जो जेम्स स्टेडियन में 5 अप्रैल (भारत में 6 अप्रैल) को होने वाला है। हिल्सब्रुग के कमिश्नर लैस मिलर ने बताया था कि वो अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाए हैं लेकिन वो WWE से बाचतीच कर रहे हैं। मिलर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर WWE कोई बड़ा फैसला नहीं लेता तो शायद इस बड़े इवेंट को वो रद्द कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि विंस मैकमैहन और WWE ,रेसलमेनिया को लेकर खुद फैसला करें। अगर वो कोई फैसला नहीं लेते तो फिर भी तैयार हैं, लेकिन अगर कोई रास्ता नहीं निकलता है तो हम अपने पैर रेसलमेनिया से खींच सकते हैं।
इससे पहले WWE ने एक बयान जारी किया था जिसे उन्होंने कहा था कि वो अपने प्लान के मुताबिक जा रहे है, अगर कोई दिक्कत हैं तो सरकार इवेंट को रद्द कर सकती है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में भी रेसलमेनिया को प्रमोट किया गया था। खैर, अब देखना होगा कि WWE रेसलमेनिया की तारीख को आगे बढ़ाता है या फिर तय समय पर शो को करता है। सवाल ये भी सामने आता है कि क्या फैंस इस शो को देखने आएंगे भी या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
Published 14 Mar 2020, 17:55 IST