रेसलमेनिया 36 के दूसरे दिन कई शानदार मैच हुए और फैंस को एक बेहतरीन शो देखने को मिला। दूसरे दिन कुल मिलाकर 4 चैंपियनशिप मैच हुए, जिसमें दो नए चैंपियन देखने को मिले और दो चैंपियंस ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। मेन शो के पहले और आखिरी मैच में टाइटल चेंज हुए।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36 रिजल्ट्स LIVE: दूसरा दिन, 5 अप्रैल 2020:चलिए नजर डालते है रेसलमेनिया के पहले दिन हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर- #) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंजल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)द स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने बड़ी ही आसानी से रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया। हालांकि मैच के बाद एंजल गार्जा और ऑस्टिन थ्योरी ने इन दोनों के ऊपर अटैक किया और बाद में बियांका ब्लेयर ने आकर जेलिना वेगा के ऊपर अटैक करते हुए स्ट्रीट प्रॉफिट्स को बचाया।Don't 👏 mess 👏 with 👏 her 👏 man.@BiancaBelairWWE #WrestleMania pic.twitter.com/e69P2vXQSa— WWE (@WWE) April 6, 2020👏 👏 👏 @BiancaBelairWWE is here to take her share of the SMOKE! #StreetProfits#WrestleMania pic.twitter.com/fLHvceAgCT— WWE UK (@WWEUK) April 6, 2020