4 मिनट 35 सेकेंड्स में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद टाइटल पर छपा नाम,एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आई

Ankit
ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराया
ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराया

कहते हैं कि अगर किसी चीज को पूरे दिल से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने की कोशिश में लग जाती है। ड्रू मैकइंटायर के साथ शायद ऐसा ही कुछ हुआ है। लगभग 10 साल पहले WWE का हिस्सा बनना फिर कंपनी को छोड़ना। उसके बाद वापसी और अब रेसलमेनिया 36 जैसे मंच पर ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE टाइटल जीतना। ड्रू का सपना सच हो गया है जिसके लिए उन्होंने सालों तक मेहनत की थी।

अब WWE को नया चैंपियन मिल गया है। रेसलमेनिया के बाद ड्रू मैकइंटायर का फोटो शूट हुआ जबकि ब्रॉक लैसनर के नाम को हटाकर बेल्ट पर ड्रू की प्लेट लग गई है। WWE ने रेसलमेनिया के बाद एक एक्सक्लूसिव वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया हया है कि कैसे लैसनर के नाम को हटा अब ड्रू का नाम बेल्ट पर छापा जा रहा है।

बीस्ट लैसनर ने शुरुआत से ही मैकइंटायर को कोई मौका नहीं दिया था लेकिन ड्रू ने क्लेमोर किक से अटैक कर दिया था। जिसके बाद लैसनर ने भी हार नहीं मानी थी और किकआउट कर दिया था। इतना ही नहीं मैकइंटायर एक और क्लेमोर किक देने वाले थे लेकिन लैसनर ने सुपलेक्स देने शुरू कर दिया था।

मुकाबले के दौरान बीस्ट काफी गुस्से में थे कई सारे F5 के बाद भी ड्रू ने हार नहीं मानी थी। हालांकि जैसे ही ड्रू को मौका मिला उन्होंने लैसनर पर अटैक करना शुरु कर दिया और तीन क्लेमोर किक मारी और 4 मिनट 35 सेकेंड्स में लैसनर को हराकर चैंपियन बन गए। ये पहला मौता था जब ड्रू ने WWE में इतना बड़ा टाइटल जीता हो। खैर, अब देखना होगा कि ड्रू कितने दिनों तक ये खिताब अपने सिर सजाते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

Quick Links