WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने

बोनयार्ड मैच
बोनयार्ड मैच

#2 हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना

हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना
हड्डियों को हथियार की तरह इस्तेमाल करना

एक मैच जिसमें हड्डियों को रिंग के किनारे लगा दिया जाए ताकि उनसे रेसलर्स अपने विरोधी पर वार कर सके इस मैच का एक और तरीका है। वैसे भी रिंग के किनारे लगे पोल पर कई बार कई कॉन्ट्रैक्ट, झंडे और अन्य चीज़ें रही हैं लेकिन इस बार अगर ऐसा हो तो ये काफी मजेदार होगा। टेकर ने पहले भी चेन का इस्तेमाल किया है तो ये अच्छा होगा। वैसे इन दोनों को किसी वेपन की जरूरत नहीं है लेकिन इस तरह के मैच में ये अच्छा रहेगा।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 2 मैच जिन पर प्रभाव पड़ेगा और 3 जो एकदम सही रहेंगे

#1 बरीड अलाइव/ कास्केट मैच

बरीड अलाइव/ कास्केट मैच
बरीड अलाइव/ कास्केट मैच

2010 के बाद से जो मैच नहीं हुआ है अगर वो फिर से होता है तो सभी उसको देखना चाहेंगे। वैसे भी इतिहास के हर बरीड अलाइव मैच का हिस्सा टेकर रहे हैं तो ये एक अच्छा पल होगा जब दो बेहतरीन रेसलर्स आमने सामने होंगे।

Quick Links