WWE रेसलमेनिया के लिए जोर-शोर से तैयारी हो रही है कुछ मुकाबलों को बुक कर दिया है लेकिन काफी सारे अनुमान लगाए जा रहे हैं। एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि काफी सारे मैच को WWE प्लान कर चुका है और संभावित मैच कार्ड सामने आ गया है।
यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania के लिए रोमन रेंस के सबसे बड़े मैच का हुआ ऐलान
रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि अब रेसलमेनिया में 16 मुकाबले फैंस को देखने को मिलेंगे। फिलहाल इसका आंकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है, कुछ मुकाबले तय हो गए हैं कुछ होने बाकी है। नीचे दी गई लिस्ट में संभावित और बुक मुकाबलों को रखा गया है।
1- ब्रॉक लैसनर Vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप मैच)
2-गोल्डबर्ग Vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
3-बैकी लिंच Vs शायन बैलजर (Raw विमेंस चैंंपियनशिप मैच)
4-शार्लेट Vs रिया रिप्ली ( NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच)
5-अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स
6-जॉन सीना Vs द फीन्ड
7-ऐज Vs रैंडी ऑर्टन (इस मैच में शर्त जोड़ी जा सकती है)
8-ओटिस Vs डॉल्फ जिगलर
9-कबुकी वॉरियर्स Vs नटालिया और बैथ फीनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
10- सैथ रॉलिंस Vs केविन ओवेंस मैच हो सकता है या फिर सैथ रॉलिंस-बडी मर्फी Vs केविन ओवेंस और कोई पार्टनर (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच मैच)
11-द मिज- जॉन मॉरिसन Vs न्यू डे और मल्टी टैग टीम ( स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच )
12-ब्रॉन स्ट्रोमैन इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे।
13-विमेंस बैटल रॉयल
14- मैंन बैटल रॉयल
15-एंड्राडे मल्टी मैन मैच में यूएस टाइटल को डिफेंड कर सकते हैं।
16- बेली स्मैकडाउन चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी।
खैर, अब देखना होगा कि WWE इन सभी मुकाबलों में से किन मुकाबलों को रेसलमेनिया के लिए तय करता है। हालांकि अब प्री-शो मैच कौन कौन से होने वाले हैं इसका ऐलान नहीं हुआ है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं