WWE WrestleMania 36: 2 मैच जिन पर प्रभाव पड़ेगा और 3 जो एकदम सही रहेंगे

रेसलमेनिया 36 के लिए तैयार ऐज
रेसलमेनिया 36 के लिए तैयार ऐज

#4 ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर (काफी ज्यादा प्रभावित)

ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर (काफी ज्यादा प्रभावित)
ब्रॉक लैसनर बनाम ड्रू मैकइंटायर (काफी ज्यादा प्रभावित)

इस मैच को लेकर फैंस के साथ साथ रेसलिंग जगत भी उत्साहित है और सभी ड्रू की जीत चाहते हैं। एक शो जिसमें जीत और नया चैंपियन भी देखने को मिलेगा फैंस के बिना अधूरा सा लगेगा। वो अलग बात है कि सभी अपने घर से शो को देखेंगे और खुशी मनाएंगे लेकिन एरीना में किसी का ना होना एक हैरान करने वाला पल होगा। इसमें दोराय नहीं कि इस मैच को फैंस की जरूरत है लेकिन उम्मीद है कि इस जीत का प्रभाव कंपनी की टीआरपी पर होगा।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने विरोधी के बच्चों का कहानी में इस्तेमाल किया

#3 गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस (कोई फर्क नहीं)

गोल्डबर्ग और रोमन रेंस
गोल्डबर्ग और रोमन रेंस

इस मैच में किसी को नुकसान होता नहीं दिख रहा है और अगर ध्यान से देखा जाए तो गोल्डबर्ग के हारने पर रोमन रेंस को कोई फैन बुरा नहीं कह रहा होगा। वैसे तो फीन्ड को हारना ही नहीं चाहिए था लेकिन अब जब शो परफॉर्मेंस सेंटर में है और कोई फैन भी नहीं होगा तो ऐसे में रोमन की जीत पर उन्हें बुरा कहने वाला कोई नहीं होगा जो अच्छी बात है।