#2 रिया रिप्ली बनाम शार्लेट फ्लेयर (काफी ज्यादा प्रभावित)
रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच काफी अच्छा होने वाला था और अगर ये दोनों रिंग में कुछ धमाल कर दें तो ही इस मैच में वो रोमांच रहेगा जिसकी उम्मीद थी। इन दोनों के बीच एक रेसलिंग मैच हर फैन की इच्छा थी लेकिन ऐसा फैंस के बीच ना हो पाना मुश्किल वाली स्थिति बना देता है। इसमें दोराय नहीं कि रिया इस मैच को फैंस के बीच लड़ना चाहती थीं लेकिन ऐसा ना होने से उनके मोराल में कमी आएगी लेकिन वो अगले साल भी इस मैच को लड़कर इस सपने को पूरा कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस ने अपने ग्रुप को दूर रखा
#1 ऐज बनाम रैंडी ऑर्टन (कोई फर्क नहीं)
एक लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का तब होना जब एरीना में फैंस नहीं होंगे मैच की रूपरेखा बदल देता है। ऐज और रैंडी इस मैच को अच्छे से करने में महारथ रखते हैं और उन्होंने जिस तरह से अपनी कहानी को आगे बढ़ाया है वो काफी अच्छा है। ये पूरे परफॉर्मेंस सेंटर में कहीं भी लड़ सकते हैं और उससे सबको एंटरटेनमेंट मिलेगा जो इस मैच का प्रयास है।