WWE ने अब ऐलान कर दिया है कि रेसलमेनिया एक नहीं बल्कि 2 रातों को होगी। पहले 5 अप्रैल को इसका आयोजन होने वाला था लेकिन अब 4 अप्रैल को भी ये इवेंट होगा। भारत में फैंस इसको 5 और 6 अप्रैल देख पाएंगे। इस शो में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, अंडरटेकर, ज़ॉन सीना और गोल्डबर्ग जैसे दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं। ये इवेंट अब WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में होने वाला है।ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 के लिए हुआ बहुत बड़ा ऐलान, अब 2 दिनों तक दिखेगा रोमांचअब WWE के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद सुपरस्टार्स ने ट्विटर पर खुश जताई और अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अपना आतंक फैला रखा है। पहले रेसलमेनिया टैप्मा में होने वाली थी। पहले यह अफवाह निकलकर सामने आ रही थी कि कंपनी कोरोना वायरस की वजह से इस साल के रेसलमेनिया 36 को रद्द कर सकती है या फिर इस इवेंट को स्थगित किया जा सकता है।👀 https://t.co/nuRui4GX2B— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) March 19, 2020Two nights of @WrestleMania. @WWE’s biggest event just got BIGGER. One of those nights belongs to the #BigDog... Who will claim the other? Guess we’ll see. #MainEvent https://t.co/TpNnHCxrrx— Roman Reigns (@WWERomanReigns) March 19, 2020(रेसलमेनिया के लिए 2 रातें, WWE का ये इवेंट और बड़ा हो गया है। दोनों में से एक रात बिग डॉग की होगी , दूसरी किसकी?)Let’s goooooo! Two nights of the best night of the year! Can’t wait to party with @RobGronkowski @WrestleMania! @WWE https://t.co/g4UDkoxx1M— No Way Jose (@WWENoWayJose) March 19, 2020(साल की दो सबसे बेस्ट रातों के लिए तैयार, पार्टी करने के लिए रुका नहीं जा रहा है)Can’t wait to make history!!!! @WrestleMania #jointheraid https://t.co/XxNwrMGvCm— Erik (@Erik_WWE) March 19, 2020(इतिहास बनाने के लिए रुक नहीं सकता )Wow, 2-NIGHT‼️ https://t.co/gygS4NrdSz— ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) March 18, 2020Two nights is better then one.Congrats @RobGronkowski see you in Orlando for @WrestleMania April 4th and 5th. https://t.co/tC0UEkW19Z— TUCKy (@tuckerwwe) March 18, 2020(2 रात एक रात से ज्यादा बेहतर है। रॉब को बधाई)Ok Gronk I see you!! DAMN two nights of #WrestleMania!! Let’s go!! 👊🏿 https://t.co/fAQxYjxIds— Bobby Lashley (@fightbobby) March 18, 2020(ग्रोंक मैं तुम्हें देख लूंगा। 2 रातों की रेसलमेनिया लेस्ट गो).@WrestleMania bigger than before?It’s about to be a MOTHERLOVIN MANIA WEEKEND. @KarlAndersonWWE @LukeGallowsWWE https://t.co/dK0my9WGTW— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) March 18, 2020(पहले से कई ज्यादा बड़ी होगी रेसलमेनिया)2 days? That’s awesome! https://t.co/0o0Vcz26Zu— Drake Maverick (@WWEMaverick) March 18, 2020(दो दिन ? ये जबरदस्त होगी।)First ever WrestleMania to be held over 2 nights!#WrestleMania https://t.co/Tz19DSPQHo— Ligero (@Ligero1) March 18, 2020(पहली बार रेसलमेनिया 2 रातों की होने वाली है।)It’s official! I’m hosting @WrestleMania this year...and it’s gonna be too big for just one night. For the 1st time, #WrestleMania will be a 🚨2-NIGHT🚨event: Saturday, April 4 AND Sunday, April 5 on @WWENetwork! Tell you more this Friday night on #SmackDown at 8 ET on @FOXTV.— Rob Gronkowski (@RobGronkowski) March 18, 2020(ये तय हो गया है कि मैं रेसलमेनिया को इस साल होस्ट करने जा रहा हूं। ये एक रात नहीं बल्कि दो रात की रेसलमेनिया होगी और काफी बड़ी होने वाली है।)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।