WWE रेसलमेनिया का पार्ट 1 खत्म हो चुका है जिसमें कुछ उलटफेर देखने को मिले। कई रिकॉर्ड्स बने और कई आंकड़े हैरान कर देने वाले थे। कुछ चैंपियनशिप मैच में इस पार्ट 1 में हुए और टाइटल में बदलाव भी देखने को मिला।
ये भी पढ़ें-WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को चारों खाने चित कर ब्रॉन स्ट्रोमैन बने नए यूनिवर्सल चैंपियन
रेसलमेनिया का पहला पार्ट काफी शानदार रहा और दिग्गजों के मुकाबले देखने को मिले, जिसमें अडंरटेकर और गोल्डबर्ग शामिल थे। चलिए एक नजर डालते हैं पहले दिन के आंकड़ों पर-
-इस साल एजे स्टाइल्स का ये पांचवां रेसलमेनिया मैच था जबकि अंडरटेकर ने 27वां मुकाबला लड़ा।
-इससे पहले अंडरटेकर ने साल 2019 में ट्रिपल एच से दो बार सामना किया था, 2015 में ब्रे वायट से दो बार भिड़ंत हुई थी , अब एजे स्टाइल्स से 2020 में 2 बार लड़े।
-अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स का मैच 35 मिनट तक चला जो रेसलमेनिया 36 (पार्ट 1) का सबसे लंबा मैच बना।
-यूनिवर्सल चैंपियनशिप के दौरान इहितास रचा गया, पहली बार ऐसा हुआ कि कोई हॉल ऑफ फेमर अपने टाइटल को रेसलमेनिया में डिफेंड कर रहा था। गोल्डबर्ग को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हराया और पहली बार खिताब जीता।
-गोल्डबर्ग की ये ऑर्लेंडों में 5वीं हार है। इससे पहले WCW में 2 बार हारे, 2002 में हारे,रेसलमेनिया 33 में ब्रॉक लैसनर ने हराया और अब स्ट्रोमैन ने ढेर किया।
-गोल्डबर्ग और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच 2 मिनट 10 सेकेंड्स में खत्म हुआ जो पार्ट 1 का छोटा मैच बना।
-रेसलमेनिया में ये दूसरी बार हुआ है जब NXT के पूर्व चैंपियन सिंगल्स मैच में लड़ हैं, इस बार केविन ओवेंस और सैथ रॉलिंस लड़े, इससे पहले शार्लेट और असुका थे। तीसरी बार रिया रिप्ली और शार्लेट के बीच जंग होगी।
-बैकी लिंच WWE इतिहास की पहली विमेंस सुपरस्टार बन गई हैं ,जिन्होंने अलग अलग रेसलमेनिया में विमेंस चैंपियनशिप जीता जबकि टाइटल को डिफेंड भी किया। पहली विमेंस सुपरस्टार ट्रिश स्ट्रेटस थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं