#10 स्ट्रीट प्राफिट्स vs एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )
जब आपके पास अच्छी टैग टीम हों तो आप एक नई और बनाई गई टैग टीम के साथ लड़ना नहीं चाहेंगे लेकिन इस कहानी में यही हुआ है। ये बात सच है कि दोनों कजिन हैं लेकिन मौजूदा चैंपियंस के सामने उन्हें जीत मिलती हुई नहीं दिख रही है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चैंपियंस फैंस के प्रिय हैं और इसलिए कहानी को उसी प्रकार से दिखाया जा रहा है लेकिन क्या यही आखिरी में कहानी का भी फैसला होगा या नहीं ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से Wrestlemania 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए
#9 एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले
एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के पास अच्छे मैच में होने का हुनर था लेकिन कंपनी ने ऐसा ना करके इन दोनों को आमने सामने कर दिया जिसकी वजह से ये कहानी काफी बेकार हो चली है। एक अच्छी लड़ाई से रोमांच आता है जबकि इसके उलट से परेशानियाँ पैदा करने वाली कहानी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस लड़ाई से किसी को कोई फायदा होता नहीं दिख रहा है।