#4 अंडरटेकर की उम्र के कारण होने वाले बदलावों को सही रूप देना
द अंडरटेकर की अब काफी उम्र हो चली है और वो रिंग में काफी कम ही प्रदर्शन करते हैं। ये मैच ना सिर्फ उनके रेसलिंग में आए बदलाव को दर्शाएगा बल्कि कई अन्य बदलाव भी करेगा जो फैंस के लिए सही होंगे। इस मैच को लेकर फैंस चिंतित हैं इसलिए वो जो भी करेंगे उसमें लोगों की दिलचस्पी होगी ना कि टेकर की मूव्स पर किसी का ध्यान होगा। ये एक तरह से टेकर की खामियों को छुपाने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनपर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर हुआ
#3 एक नया इतिहास बनेगा
टेकर अपने काम से सबको फायदा पहुंचाते हैं लेकिन ये मैच टेकर को फायदा पहुंचाएगा। इससे कंपनी को फायदा होगा जो काफी अच्छी बात है। इस समय कंपनी जिस स्थिति में है उसमें हर तरह से टेकर की मदद करना जरूरी है और ये मैच वही करेगा।
वैसे भी ये समय है जब एंटरटेनमेंट और करियर बेहतर किए जाएं और टेकर से अच्छा काम कोई नहीं कर सकता है।