रेसलमेनिया का शो काफी अच्छा रहा । दो दिन के इस धमाकेदार शो में कई सारे चैंपियनशिप मैच देखने को मिले कुछ बदले लेकिन कुछ ने डिफेंड कर लिया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाला पल ब्रॉक लैसनर की हार और गोल्डबर्ग का चित होना था। इसके अलावा एक टाइटल और है जिसके बदलने से फैंस काफी खुश हुए होंगे। ये भी पढ़ें-4 मिनट 35 सेकेंड्स में ब्रॉक लैसनर को हराने के बाद टाइटल पर छपा नाम,एक्सक्लूसिव वीडियो सामने आईदरअसल, रेसलमेनिया की पहली रात 24/7 चैंपियन आर ट्रुथ को मोजो राउली और रेसलमेनिया के होस्ट रॉब ग्रोंकोवस्कि ने पिन किया था लेकिन मोजो राउली ने अपने दोस्त रॉब को हटाकर टाइटल जीत लिया। जिसके बाद रॉब काफी उदास दिखे थे। हालांकि रेसलमेनिसा के दूसरे दिन उन्होंने साफ कर दिया था कि उनही निगाहें सिर्फ टाइटल पर है।थोड़ी देर बाद 24/7 चैंपियन मोजो राउली के पीछे सभी सुपरस्टार्स भागते हुए रिंग तक पहुंचे। इस दौरान रॉब ऊपर अपने बॉक्स पर खड़े थे और मौका देख रॉब सभी पर कूद गए और अपने जिगरी दोस्त मोजो राउली को पिन कर टाइटल अपने नाम किया। Quite literally diving into the #247Title picture is none other than @RobGronkowski! #WrestleMania pic.twitter.com/zdCJdGnI4M— WWE (@WWE) April 6, 2020रॉब ग्रोंकोवस्कि को जब से WWE का कॉन्ट्रैक्ट मिला है वो तभी से खबरों में बने हुए हैं। अब उन्होंने टाइटल जीतने के साथ WWE में खाता खोल लिया है। बताया जाता है कि रॉब ग्रोंकोवस्कि एक पार्ट टाइमर के रुप में WWE में आए हैं और वो ब्रॉक लैसनर से ज्यादा पैसा ले रहे हैं। रॉब पहले भी बोल चुके हैं कि उनको WWE पसंद है और कम से कम एक मुकाबला लड़ना चाहते हैं। खैर, अब देखना होगा कि ये दोस्तों की कहानी 24/7 चैंपियनशिप को लेकर कितनी आगे तक जाती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं