जहां एक वक्त लग रहा था कि रेसलमेनिया का रंग फीका पड़ जाएगा लेकिन WWE ने बड़ा ऐलान करते हुए इस इवेंट की तारीख में छोटा फेरबदल किया है। विंस मैकमैहन से फैसला काफी अच्छे तरीके से लिया। अब रेसलमेनिया का काउंटडाउन शुरु हो गया है। फैंस जानना चाहते हैं कि भारत में इसका रोमांच कब, कितने बजे और कहां देख सकते हैं, ये सभी जानकारी आपके लिए हम लेकर आए हैं।WWE WrestleMania 36 को कब और कहां देखें-इस बार रेसलमेनिया का आयोजन फरफॉर्मेंस सेंटर में होने वाली है। रेसलमेनिया अब 4 अप्रैल और 5 अप्रैल (भारत में 5 और 6 अप्रैल) को होने वाली है।भारतीय फैंस इस शो को 5 अप्रैल रविवार को सुबह 4:30 बजे से Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर इसको 4:30 बजे से ही हिंदी में लाइव देख सकते हैं।अगले दिन यानी सोमवार को भी फैंस इसका रोमांच देख सकते हैं। 6 अप्रैल को भी टेन नेटवर्क पर रेसलमेनिया का लाइव प्रसारण 4:30 बजे से शुरु हो जाएगा।ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania की तारीखों में बदलाव के बाद सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाओं का ट्विटर पर आया सैलाबइस दो दिनों के ऐतिहासिक शो के लिए तैयारी शुरु हो चुकी है। पहले ये टैम्पा में होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के चलते शो की जगह बदली गई। इस जबरदस्त शो को रॉब ग्रोंकोवस्कि होस्ट करने वाले हैं जिन्होंने हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है।It’s official! I’m hosting @WrestleMania this year...and it’s gonna be too big for just one night. For the 1st time, #WrestleMania will be a 🚨2-NIGHT🚨event: Saturday, April 4 AND Sunday, April 5 on @WWENetwork! Tell you more this Friday night on #SmackDown at 8 ET on @FOXTV.— Rob Gronkowski (@RobGronkowski) March 18, 2020WWE WrestleMania का अब तक मैच कार्ड-1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली vsसाशा बैंक्स vs नेओमी vs टमिना vs लेसी इवांस(स्मैकडाउऩ विमेंस चैंपियनशिप)9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS ऑस्टिन थ्योरी, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)12- इलायस vs किंग कॉर्बिन13-डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)14- न्यू डे vs जॉन मॉरिसन, मिज vs द उसोज (स्मैकडाउन टैग टीेम चैंपियनशिप लैडर मैच)15-ओटिस Vs डॉल्फ जिगलर16-असुका, कायरी सेन vs निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्ल्सि (स्मैकडाउन विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।