7- पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (WrestleMania 36)
रोमन रेंस के WrestleMania 36 में हुए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से अपना नाम वापस लेने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग के खिलाफ इस मैच में जगह बनाई थी। आपको बता दें, स्ट्रोमैन इस मैच में गोल्डबर्ग को 4 पॉवरस्लैम देकर पिन करते हुए यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
8- WWE लैजेंड द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने अपने WWE करियर के आखिरी मैच में एजे स्टाइल्स का सामना किया था और इस मैच के लिए वह अमेरिकन बैडेस कैरेक्टर में नजर आए थे। हालांकि, इस मैच के दौरान स्टाइल्स की मदद करने के लिए गैलोज & एंडरसन मौजूद थे लेकिन ये दोनों भी डैडमैन को यह मैच जीतने से रोक नहीं पाए थे।
9- शार्लेट फ्लेयर (WWE WrestleMania 36)
शार्लेट फ्लेयर ने 2020 Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 36 में उस वक्त की WWE NXT चैंपियन रिया रिप्ली को चैलेंज कर सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद शार्लेट ने मैच में रिया रिप्ली को फिंगर 4 मूव में जकड़कर मैच जीतते हुए नई NXT चैंपियन बनने में कामयाब रही थी।