10- एलिस्टर ब्लैक (WWE WrestleMania 36)
एलिस्टर ब्लैक ने WrestleMania 36 में बॉबी लैश्ले का सामना किया था। इस मैच के दौरान उस वक्त लैश्ले की पत्नी रही लाना भी मौजूद थी। हालांकि, WWE विमेंस स्टार लाना की वजह से लैश्ले का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर ब्लैक उन्हें ब्लैक मास मूव देते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे। आपको बता दें, ब्लैक लंबे वक्त से WWE में नजर नहीं आए हैं और कंपनी में उनका भविष्य अनिश्चित है।
11- ओटिस (WWE WrestleMania 36)
WWE सुपरस्टार ओटिस ने WrestleMania 36 में डॉल्फ जिगलर का सामना किया था। मैच के दौरान सोन्या डेविल की मौजूदगी से ओटिस को काफी परेशानी हो रही थी। हालांकि, जल्द ही ओटिस की मदद करने मैंडी रोज वहां आ गई और मैंडी की मदद से ओटिस जिगलर को फिनिशिंग मूव देकर मैच जीतने में कामयाब रहे।
12- WWE लैजेंड ऐज
ऐज Royal Rumble 2020 में वापसी के बाद WrestleMania 36 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। आखिर में, ऐज यह मैच जीतने में कामयाब रहे और इस साल WrestleMania में वह यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के खिलाफ मैच का हिस्सा हैं।