13- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (WWE WrestleMania 36)
स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने WrestleMania 36 में एंड्राडे & ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला और स्ट्रीट प्रॉफिट्स आसानी से यह मैच जीतते हुए अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे।
14- बेली (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बेली ने WrestleMania 36 में फेटल 5 वे मैच में अपना SmackDown विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। यह बात तो पक्की थी कि 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ बेली को अपना टाइटल डिफेंड करने में मुश्किलें आने वाली थी। हालांकि, साशा बैंक्स की मदद से आखिर में वह लेसी इवांस को पिन करते हुए मैच जीतने में सफल रही थी।
15- द फीन्ड ब्रे वायट (WrestleMania 36)
WrestleMania 36 में WWE लैजेंड जॉन सीना ने सिनेमैटिक मैच में द फीन्ड का सामना किया था। इस पूरे ही मैच के दौरान द फीन्ड, सीना के साथ माइंड गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। आखिर में, द फीन्ड ने सीना को मैंडिबल क्लॉ देने के बाद सिस्टर एबीगेल मूव देते हुए मैच जीत लिया था।