WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) को फैंस आज भी देखना चाहते हैं। जॉन सीना (John Cena) को रेसलमेनिया 36 (WrestleMania) में आखिरी बार देखा गया था जिसके बाद से जॉन सीना (John Cena ) रिंग से दूर हैं। अब 16 बार के पूर्व चैंपियन जॉन सीना (John Cena) ने जिमी फैलॉन (Jimmy Fallon) के शो में बताया कि वो जितनी जल्दी हो सकता है वो वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं
हां मैं काफी टाइम से रिंग में नहीं गया हूं। ऐसा नहीं है कि मैं आपके बगल में बैठने से खुश हूं। कभी कभी कुछ ऐसी चीज़ें हो जाती है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होगा। हालांकि मैं जल्द वापसी करूंगा। मैं जानता हूं कि मैं WWE से काफी दूर हूं। लेकिन मैं अब अपनी वापसी पर ध्यान दे रहा हूं और उम्मीद है कि जल्द वापसी होगी।
WWE में WrestleMania 36 में जॉन सीना ने लड़ा था लास्ट मैच
पिछली बारी जॉन सीना को WrestleMania 36 में मैच लड़ते हुए देखा गया था। जॉन सीना ने ब्रे वायट द फीन्ड के खिलाफ फ्यारफ्लाई फन हाउस मैच लड़ा था जिसको फैंस ने काफी पसंद किया था। इस फ्यारफ्लाई फन हाउस मैच में जॉन सीना को हार का सामान करना पड़ा था जिसके बाद से उन्हें रिंग में नहीं देखा गया था। अब जॉन सीना ने उस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था
मैंने अपने करियर के दौरान काफी सारे मैच में हिस्सा लिया है। लेकिन ये पहली बार था जब मैंने ऐसे मैच में पार्ट लिया। WWE के फैंस ने मुझे पहली बार इस तरह से मैच में लड़ते हुए देखा था। WWE में मौके कई सारे मिलते हैं मुझे मिला तो मैंने उसको अपना लिया। बता दूं कि ये अचानक था और मेरा मैच बुक किया गया।
जॉन सीना ने साफ कर दिया है कि WWE में वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। इस साल WrestleMania 37 होने वाली है और ऐसे में कभी भी जॉन सीना सरप्राइज कर सकते हैं। अब देखना होगा कि वापसी के बाद किसके खिलाफ मैच लड़ते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।