WWE रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) के पहले दिन के शो का समापन हो चुका है। WrestleMania 37 के पहले दिन कुल 7 मैच देखने को मिले जिनमें से तीन चैंपियनशिप मैच थे। आपको बता दें, शो के पहले दिन WWE चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और SmackDown विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की गई।ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त कियाहालांकि, शो के दौरान हुए तीन चैंपियनशिप मैचों में से दो चैंपियंस ने अपने टाइटल गंवा दिए जबकि एक चैंपियन अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहा। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 नाईट 1 में हुए सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप मैच)बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायरWrestleMania 37 के ओपनिंग मैच में WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर vs बॉबी लैश्ले का मैच देखने को मिला। इस मैच इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने अपने ताकत का भरपूर प्रदर्शन किया लेकिन ये दोनों ही सुपरस्टार्स एक-दूसरे पर ज्यादा देर तक दवाब बना पाने में नाकाम हो रहे थे। यही नहीं, मैकइंटायर ने लैश्ले को लगातार तीन डीडीटी लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन लैश्ले ने किकआउट कर दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने लैश्ले को किमुरा लॉक में जकड़कर टैप आउट कराने की कोशिश की लेकिन लैश्ले किसी तरह रोप्स तक पहुंचकर बच गए।ये भी पढ़ें:-WWE WrestleMania 37 नाईट 1 रिजल्ट्स LIVE: 10 अप्रैल 2021#AndSTILL the ALL MIGHTY!#WrestleMania #WWETitle @fightbobby @The305MVP pic.twitter.com/hEFgRTaoL2— WWE (@WWE) April 11, 2021अंत में, जब मैकइंटायर क्लेमोर किक देकर मैच जीतने वाले थे तो रिंगसाइड पर मौजूद MVP की वजह से उनका ध्यान भटका और वह लैश्ले को क्लेमोर किक देने से चूक गए। इसके बाद लैश्ले ने मैकइंटायर को हर्ट लॉक में जकड़ लिया, हालांकि, मैकइंटायर ने टर्नबकल का इस्तेमाल कर लॉक से निकलने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके बाद मैकइंटायर के बेसुध होने की स्थिति में रेफरी ने लैश्ले को मैच का विजेता घोषित कर दिया।नतीजा: बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन किया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।