WWE के रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 शो का पहला दिन अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। एक तरफ जहाँ शो की शुरुआत बारिश के कारण देर से हुई तो वहीं शो के दौरान कुछ रेसलर्स और सेलेब्रिटीज की परफॉर्मेंस ने सबको हैरान कर दिया। मेन इवेंट में भी एक रिकॉर्ड बना पर उसके अलावा भी कई रिकॉर्ड हैं जो शो के पहले दिन बने हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें जीतने की सख्त जरूरत है
एजे स्टाइल्स ने एक अच्छा मैच लड़ा जबकि बैड बनी के काम ने फैंस को स्तब्ध कर दिया। बॉबी लैश्ले ने टाइटल ना हारकर एक अलग ही कहानी की शुरुआत कर दी है तो वहीं बैकी लिंच की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के हिस्से निराशा ही लगी है। एक तरफ जहाँ कुछ बेहद अच्छे मैच हुए तो वहीं कुछ रिकॉर्ड भी बने और हम उसके बारे में ही बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिल
WWE WrestleMania 37 के पहले दिन बने रिकार्ड्स
बियांका ब्लेयर तीसरी महिला हैं जिन्होंने पहले प्रयास में ही टाइटल को अपने नाम किया है
बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को लेकर हुआ मैच फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हुआ। इसकी एक बड़ी वजह थी इस मैच का मेन इवेंट में होना। बियांका, बेली और बैकी के बाद अपने पहले प्रयास में SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को जितने वाली तीसरी महिला रेसलर बन गई हैं। बैकी ने 2016 में इस चैंपियनशिप को जीता था और वो पहली SmackDown विमेंस चैंपियन थीं जबकि बेली ने 2019 में Money In The Bank ब्रीफकेस कैश इन से इसे जीता था।
महिला रेसलर्स के बीच हुआ सिंगल्स मैच मेन इवेंट का हिस्सा था
WWE WrestleMania 35 में शार्लेट, रोंडा और बैकी के बीच जो मैच हुआ था वो रेसलिंग के इतिहास में पहला विमेंस मेन इवेंट मैच था पर वो एक ट्रिपल थ्रेट मैच था। साशा और बियांका जब WrestleMania 37 में रिंग में आईं तो वो विमेंस सिंगल्स मैच को करने वाली पहली महिला रेसलर्स बन गईं।
ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला
WrestleMania के इतिहास में दूसरी बार हुआ केज मैच
शेन मैकमैहन को Hell In A Cell मैच में हम सबने देखा है लेकिन ये दूसरा मौका था जब WrestleMania में एक केज मैच हुआ था। इससे पहले एक केज मैच WrestleMania 2 में हुआ था जिसमें हल्क होगन और किंग कॉंग बंडी आमने सामने थे और ये अपने समय का एक अद्भुत मैच था।
कोफी किंग्स्टन के बाद एजे स्टाइल्स WrestleMania में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले दूसरे रेसलर बने
एजे स्टाइल्स ने जब WWE WrestleMania 3में Raw टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए तो वो WrestleMania में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले दूसरे रेसलर बन गए। उन्होंने सबसे पहले WWE टाइटल को अपने नाम किया और उसके बाद वो यूएस, इंटरकांटिनेंटल एवं टैग टीम टाइटल जीतने वाले रेसलर बन गए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।