WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) इस साल रायमंड जेम्स स्टेडियम, टैप्मा में होने वाली है। एक बार फिर से इस धमाकेदार शो को दो दिन किया गया है, यानी 10 अप्रैल और 11 अप्रैल। अब बस दो महीनों का वक्त रह गया है और फिर फैंस के सामने रेसलमेनिया 37 (WrestleMania 37) का ग्रैंड शो होने वाला है। अब कुछ मैच लगभग फाइनल हो गए हैं जिनकी स्टोरीलाइन WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) के बाद शुरू होने वाली है।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने गोल्डबर्ग की वापसी की आलोचना की और 2 जिन्होंने उन्हें सपोर्ट कियारेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया कि WWE ने अभी तक WrestleMania 37 के लिए सिर्फ एक मैच बुक किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच प्लान कर दिया है। हाालंकि WWE की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि किसके खिलाफ उनका मैच होगा लेकिन शिंस्के नाकामुरा का नाम सामने आ रहा है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैंBREAKING: @JohnCena, @WWERomanReigns, @HeymanHustle, @SashaBanksWWE, @StephMcMahon and @TripleH provide a major update on the upcoming sites for #WrestleMania in 2021, 2022 and 2023! pic.twitter.com/nQd4y8HfBn— WWE (@WWE) January 17, 2021जैसा कि पिछले कुछ सालों से हो रहा है कि WrestleMania के लिए मैच पहले से प्लान होते आए हैं वैसा ही इस साल भी होने वाला है लेकिन अभी तक पूरी तस्वीर सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Royal Rumble से फिर से WrestleMania का आगाज होगा जैसा हमेशा से हुआ है।WWE WrestleMania 37 में हो सकती है दिग्गजों की एंट्रीऐसा बताया जा रहा है कि इस साल WrestleMania 37 में रेसलिंग के दिग्गज दस्तक दे सकते हैं। जॉन सीना का नाम इसमें काफी तेज हैं जबकि गोल्डबर्ग का मैच भी बुक हो सकता है। पिछले साल कोरोना वायरस के कारण के किसी भी दर्शक को आने की अनुमति नहीं थी। अब जब WrestleMania टैप्मा में होने वाली है तो उम्मीद है कि कुछ प्रतिशत क्राउड को आने की इजाजत मिल जाएगी। अब देखना होगा कि WWE अपनी इस WrestleMania का आयोजन कैसे करती है और कितने मैच इसमें बुक होते हैं।Once a decision was made to run the 2 night card for Mania, the creative team started working on “bigger” ideas. Thought is WWE now needs 4 MAJOR matches, 2 per show. That probably requires outside assistance from big names. Cena & Goldberg nearly locks. Rock unlikely. Taker TBD.— WrestleVotes (@WrestleVotes) January 22, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।