रेसलमेनिया (WrestleMania) सीजन के दौरान अफवाहों की वजह से WWE देखने का रोमांच बढ़ जाता है। यह एक ऐसा समय होता है जब फैंस यह जानने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते हैं कि WWE में आगे क्या होने वाला है। यही नहीं, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इंटरनेट से मिली थोड़ी बहुत जानकारियों के बदौलत WrestleMania का मैच कार्ड तैयार करने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से शेमस ने WWE Raw में ड्रू मैकइंटायर पर हमला करते हुए हील टर्न लिया
हालांकि, यह चीज मायने नहीं रखती कि WrestleMania मैच कार्ड को लेकर उनकी भविष्यवाणी कितनी सही होती है। अभी शोज ऑफ शोज के आयोजन में काफी समय बचा हुआ है लेकिन अभी से ही WWE के इस बड़े पीपीवी को लेकर अफवाहें सामने आने लगी है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 37 से जुड़ी ऐसे ही 5 अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनके बारे में फैंस को जानना चाहिए।
5- WWE सुपरस्टार सिजेरो को WrestleMania 37 सीजन के दौरान पुश मिल सकता है
WrestlingInc के रिपोर्ट की माने तो सिजेरो का WrestleMania 37 के बाद कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है। यानि, सिजेरो 10 सालों में पहली बार फ्री एजेंट बन सकते हैं, हालांकि, नई रिपोर्ट की माने तो सिजेरो ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और वह कंपनी के साथ ही बने रहने वाले हैं। एक और अफवाह की माने तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर गौंटलेट मैच में सिजेरो को पुश दिया जाना था, हालांकि, कॉन्ट्रैक्ट की वजह से यह मौका शिंस्के नाकामुरा को दिया गया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर मे हैं
इसके बावजूद भी पिछले कुछ समय में सिजेरो को SmackDown में काफी मौके मिले हैं और वह डेनियल ब्रायन, डॉल्फ जिगलर जैसे सुपरस्टार्स को पिछले कुछ हफ्तों में हरा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि क्रिएटिव टीम के पास सिजेरो के लिए काफी बड़ा प्लान मौजूद है और उनकी वफादारी की वजह से उन्हें रोड टू WrestleMania 37 के दौरान बड़ा पुश दिया जा सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।