WWE WrestleMania 37 के नाईट 2 में किन-किन सुपरस्टार्स के मुकाबले होंगे और उनके संभावित नतीजे

WWE
WWE

रेसलमेनिया (WrestleMana) पीपीवी के लिए सभी उत्साहित थे। पिछले साल की तरह इस बार भी WWE दो दिनों तक इवेंट का आयोजन कर रहा था। WrestleMania 37 की नाईट 1 का अंत हो गया है। अब हर कोई WrestleMania 37 की नाईट 2 का इंतजार कर रहा है। नाईट 2 में 7 मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। WrestleMania नाईट 1 WWE के लिए सफल साबित हुआ। फैंस को इवेंट पसंद आया।

ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की

ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का WWE चैंपियनशिप धमाकेदार रहा। साथ ही नाईट के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को लेकर अंतिम घोषणा हुई। सिजेरो और बैड बनी ने अपने मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी को चौंका दिया। साथ ही एजे स्टाइल्स ग्रैंडस्लैम चैंपियन बने जबकि ओमोस ने अपने पहले ही मैच में Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania नाईट 1, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने जीती चैंपियनशिप, मेन इवेंट में हुई सबसे बड़ी गलती

स्टील केज मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन ये मुकाबला भी काफी अच्छा साबित हुआ। खैर, हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि नाईट 2 में होने वाले मुकाबलों में किन-किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania नाईट 2 में होने वाले मैचों और उनके पॉसिबल नतीजों के बारे में बात करेंगे।

- WrestleMania 37 में केविन ओवेंस vs सैमी जेन

WWE
WWE

WrestleMania 37 की नाईट 2 में केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। केविन ओवेंस और सैमी जेन ने कई सारे मैच दिए हैं। उन्होंने साथ मिलकर जबरदस्त काम किया है। WrestleMania के लिए भी दोनों से काफी ज्यादा उम्मीदें है। वो मिलकर जरूर ही अच्छा मैच देंगे। साथ ही इस मैच में लोगन पॉल महत्वपूर्व किरदार निभाने वाले हैं। देखा जाए तो केविन ओवेंस की जीत के चांस ज्यादा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

- बिग ई vs अपोलो क्रूज (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट)

बिग ई और अपोलो क्रूज के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इस मैच में बिग ई जरूर ही अपनी चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहेंगे। इसके बावजूद अपोलो क्रूज का पलड़ा भारी रह सकता है क्योंकि ये नाइजीरियन ड्रम फाइट होगी और उन्हें इसका अनुभव है। इस मैच में अपोलो नए आईसी चैंपियन बन सकते हैं।

- रिडल vs शेमस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

रिडल और शेमस के बीच जरूर ही एक रोचक मैच देखने को मिलेगा। दोनों ही सुपरस्टार्स अच्छे मैच देने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उनका ये मुकाबला भी रोचक रहने वाला है। शेमस ने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रभावित किया है। ऐसे में उन्हें WWE WrestleMania में बड़ा पल मिल सकता है और वो नए चैंपियन बन सकते हैं।

- नाया जैक्स और शायना बैजलर vs नटालिया और टमीना (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

नाया जैक्स और शायना बैजलर अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को नटालिया और टमीना के खिलाफ डिफेंड करेंगे। उनके बीच जबरदस्त मैच देखने को मिल सकता है। खैर, इस मैच से पहले नटालिया और टमीना को बड़ी जीत मिली हैं और वो अपनी स्ट्रीक को नाईट 2 में भी जारी रख सकती हैं। साथ ही नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बन सकती हैं।

- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन

द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच के लिए सभी उत्साहित है। इस मैच में फीन्ड जीत के चांस ज्यादा है क्योंकि वो एक भयानक लुक में दिखाई देने वाले हैं। रैंडी ऑर्टन ने भले ही पहले फीन्ड को हराया हुआ है। इसके बावजूद WrestleMania में फीन्ड को जीत मिल सकती हैं और वो रैंडी ऑर्टन से बदला ले सकते हैं।

- असुका vs रिया रिप्ली (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

असुका और रिया रिप्ली के बीच WrestleMania में मैच काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। इस मैच का नतीजा पता करना काफी मुश्किल है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार्स ने अबतक काफी अच्छा काम किया है। खैर, असुका के पास कुछ महीनों से टाइटल मौजूद है और इसके चलते रिया रिप्ली नई चैंपियन बन सकती हैं।

- रोमन रेंस vs डेनियल ब्रायन vs ऐज (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

रोमन रेंस, डेनियल ब्रायन और ऐज के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में सभी सुपरस्टार्स की जीत के चांस दिखाई दे रहे हैं। तीनों ही सुपरस्टार्स के पास जबरदस्त अनुभव है और वो जीत के लिए कुछ भी कर सकते हैं। इसके बावजूद फैंस रोमन रेंस को टाइटल रिटेन करते हुए देखना चाहेंगे। उनकी जीत हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 37, नाईट 1: शो में हुए 4 सबसे बड़े बोच

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now