रेसलमेनिया (WrestleMana) पीपीवी के लिए सभी उत्साहित थे। पिछले साल की तरह इस बार भी WWE दो दिनों तक इवेंट का आयोजन कर रहा था। WrestleMania 37 की नाईट 1 का अंत हो गया है। अब हर कोई WrestleMania 37 की नाईट 2 का इंतजार कर रहा है। नाईट 2 में 7 मैचों का आयोजन किया जाने वाला है। WrestleMania नाईट 1 WWE के लिए सफल साबित हुआ। फैंस को इवेंट पसंद आया।The best main event I’ve ever seen PERIOD #WrestleMania @SashaBanksWWE @BiancaBelairWWE— PRIME Alexander (@CedricAlexander) April 11, 2021ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन कीड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले का WWE चैंपियनशिप धमाकेदार रहा। साथ ही नाईट के लिए विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच को लेकर अंतिम घोषणा हुई। सिजेरो और बैड बनी ने अपने मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन किया और सभी को चौंका दिया। साथ ही एजे स्टाइल्स ग्रैंडस्लैम चैंपियन बने जबकि ओमोस ने अपने पहले ही मैच में Raw टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली।Dream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania नाईट 1, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज ने जीती चैंपियनशिप, मेन इवेंट में हुई सबसे बड़ी गलतीस्टील केज मैच से ज्यादा उम्मीदें नहीं थी लेकिन ये मुकाबला भी काफी अच्छा साबित हुआ। खैर, हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि नाईट 2 में होने वाले मुकाबलों में किन-किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। इस आर्टिकल में हम WrestleMania नाईट 2 में होने वाले मैचों और उनके पॉसिबल नतीजों के बारे में बात करेंगे।- WrestleMania 37 में केविन ओवेंस vs सैमी जेनWWEWrestleMania 37 की नाईट 2 में केविन ओवेंस और सैमी जेन के बीच मैच देखने को मिलेगा। इस मैच के लिए हर कोई उत्साहित है। केविन ओवेंस और सैमी जेन ने कई सारे मैच दिए हैं। उन्होंने साथ मिलकर जबरदस्त काम किया है। WrestleMania के लिए भी दोनों से काफी ज्यादा उम्मीदें है। वो मिलकर जरूर ही अच्छा मैच देंगे। साथ ही इस मैच में लोगन पॉल महत्वपूर्व किरदार निभाने वाले हैं। देखा जाए तो केविन ओवेंस की जीत के चांस ज्यादा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।