रेसलमेनिया (WrestleMana) 37 की पहली नाईट में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत WWE चैंपियनशिप मैच से देखने को मिली। दरअसल, बारिश के कारण WrestleMania की शुरुआत देर से देखने को मिली थी। इसके बावजूद WWE ने अपने फैंस को शुरुआत में ही जबरदस्त मैच दे दिया।बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला। ये मुकाबला काफी अच्छा रहा था और दोनों ही सुपरस्टार्स ने फैंस की उम्मीदों से बेहतर मैच दिया। कई शानदार मूव्स और फिनिशर्स देखने को मिले। कई मौकों पर लगा कि ड्रू मैकइंटायर एक बार फिर WWE चैंपियन बन जाएंगे। इसके बावजूद अंत में जाकर बॉबी लैश्ले के हर्टलॉक पर ड्रू मैकइंटायर फेडआउट हो गए।AN ALL MIGHTY #WRESTLEMANIA VICTORY.#ANDSTILL @WWE Champion: @fightbobby! pic.twitter.com/RpncWheLBa— WWE on FOX (@WWEonFOX) April 11, 2021ये भी पढ़ें:- ड्रू मैकइंटायर की WrestleMania में हार से भड़के फैंस, ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देकर WWE के ऊपर निकाला गुस्साइसके चलते लैश्ले ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। हर एक फैन के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से बॉबी लैश्ले ने ड्रू को पराजित करते हुए अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया। खैर, इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी वजह से बॉबी लैश्ले ने WrestleMania में ड्रू मैकइंटायर को पराजित किया। 5- WWE WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले को टॉप हील के रूप दिखाने के लिएThe All Mighty 💪Bobby Lashley defeats Drew McIntyre to stay WWE champion#WrestleMania pic.twitter.com/E5Hu4Vg7Zy— B/R Wrestling (@BRWrestling) April 11, 2021बॉबी लैश्ले ने बतौर हील सुपरस्टार पिछले कई महीनों से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसके चलते ही मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा किया और उन्हें WWE चैंपियन बनाया। ड्रू मैकइंटायर को अगर इस मैच में जीत मिलती तो शायद बॉबी लैश्ले का कद गिर जाता और वो टॉप हील के रूप में ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाते।ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में फैंस के सामने ड्रू मैकइंटायर की करारी हार, दुश्मन ने हर्ट लॉक लगाकर चारों खाने चित्त कियापिछले कुछ सालों में WWE के अंदर टॉप हील सुपरस्टार्स की कमी रही हैं। ऐसे में बॉबी लैश्ले को WrestleMania जैसे बड़े पीपीवी में जीत दिलाकर WWE ने उन्हें टॉप हील के रूप में आगे रखा है। WrestleMania में इस जीत से ऑल माइटी को जबरदस्त तरीके से फायदा देखने को मिलेगा और उन्हें पराजित करना और मुश्किल हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।