WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) में अभी कुछ महीनों का वक्त है लेकिन सवाल ये सामने आ रहा है कि कौन मेन इवेंट का हिस्सा होगा। अब WWE सुपरस्टार शेमस (Sheamus) ने इशारा किया है कि वो और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) के मेन इवेंट में चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान
BT Sports से बात करते हुए शेमस ने काफी सारे मुद्दों पर बात की। इसी के साथ उन्होंने अपने दोस्त ड्रू मैकइंटायर को लेकर भी बताया। उन्होंने कहा कि मैकइंटायर ने उनका गिमिक चुरा लिया है। अब शेमस ने इशारा किया कि वो WrestleMania 37 के मेन इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं।
यहीं प्लान अब आगे होने वाला है और मैं चैंपियन बनने वाला हूं। ड्रू मैकइंटायर मेरे बाद आएंगे। आप ये सब WrestleMania में देख सकते हो। मैं ये भी बता दूं कि यहीं सब देखना चाहते हैं। मैं और ड्रू छह लोगों के बीच नहीं बल्कि वन ऑन वन लड़ना चाहते हैं।
शेमस ने यहां तक बोल दिया कि उन्हें काफी दुख होता है कि ड्रू मैकइंटायर ने उनका सारा गिमिक अपना लिया और सब फायदे उठा रहे हैं।
ये वो इंसान नहीं है जिनके साथ मेरी दोस्ती थी। उन्होंने मेरा सब कुछ ले लिया है। आप समझ रहे होंगे कि मैं क्या कहना चाहता हूं। उन्होंने मेरे किरदार को अपनाया है। अब वो सबसे आगे खड़े हैं और ठीक मेरे जैसे दिख रहे हैं। मुझे लगभग पांच साल हो गए हैं मैंने WWE चैंपियनशिप को नहीं जीता है। मैं अब चैंपियनशिप को हासिल करना चाहता हूं।
WWE Elimination Chamber में होने वाला है मैच
21 फरवरी (भारत में 22 फरवरी ) को WWE Elimination Chamber पीपीवी होने वाला है। इस पीपीवी में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को शेमस, एजे स्टाइल्स , कोफी किंगस्टन, जैफ हार्डी, रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस मैच में किसकी जीत होती है और WWE WrestleMania 37 में कौन लड़ता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।