WWE WrestleMania 38 इवेंट जबरदस्त साबित हो सकता है। इस इवेंट का आयोजन दो दिनों तक देखने को मिलेगा और WWE ने दोनों दिनों के लिए ढेरों मैचों का ऐलान कर दिया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) नाईट 1 में कुछ शानदार सिंगल्स और टैग टीम मैच होंगे। इसके अलावा एक धमाकेदार टॉकिंग सैगमेंट देखने को मिलेगा।हर कोई इस इवेंट के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। उम्मीद है कि सभी 7 मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहेंगे और WrestleMania 38 इवेंट यादगार बनेगा। फैंस के मन में सवाल होगा कि नाईट 1 में क्या होने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम WrestleMania 38 के Day 1 में होने वाले सभी मैचों और सैगमेंट्स के प्रीव्यू पर नजर डालेंगे।- ड्रू मैकइंटायर vs हैप्पी कॉर्बिनRecharge Wrestling Podcast@RechargeWrestleDrew McIntyre v Happy Corbin11:47 AM · Mar 31, 2022Drew McIntyre v Happy Corbin https://t.co/1dgRSG449Bड्रू मैकइंटायर और हैप्पी कॉर्बिन के बीच काफी समय से दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब जाकर दोनों ही सुपरस्टार्स का मुकाबला देखने को मिलेगा। कॉर्बिन लगातार मैकइंटायर से बचने की कोशिश करते हुए नजर आए हैं। हालांकि, WrestleMania में उनके पास बचने का कोई विकल्प नहीं रहेगा। ड्रू बदला लेने की पूरी कोशिश करेंगे और वो मैच में हील स्टार की बुरी हालत कर सकते हैं। इस मैच में मैडकैप मॉस अहम किरदार निभाएंगे।- न्यू डे vs शेमस और रिज हॉलैंडWWE WrestleMania@WrestleManiaGet ready for King @AustinCreedWins & @TrueKofi vs. @WWESheamus & @RidgeWWE on #WrestleMania Saturday!7:53 AM · Mar 29, 2022521108Get ready for King @AustinCreedWins & @TrueKofi vs. @WWESheamus & @RidgeWWE on #WrestleMania Saturday! https://t.co/zSQI3ian0Wन्यू डे के कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स टीम बनाकर शेमस और रिज हॉलैंड के खिलाफ एक मैच लड़ने वाले हैं। दोनों ही टीमों के बीच दुश्मनी रोचक रही है। किंग्सटन और वुड्स यहां अपने साथी बिग ई की चोट का बदला लेने की कोशिश करेंगे। इस मैच के दौरान बुच रिंगसाइड पर रहेंगे।- द उसोज़ (c) vs शिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)WWE WrestleMania@WrestleManiaThe longest-reigning #SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos defend against @ShinsukeN & @rickboogswwe on #WrestleMania Saturday!7:52 AM · Mar 29, 2022693149The longest-reigning #SmackDown Tag Team Champions @WWEUsos defend against @ShinsukeN & @rickboogswwe on #WrestleMania Saturday! https://t.co/1288vuomZkशिंस्के नाकामुरा और रिक बूग्स SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ को चैलेंज करने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच यह मैच अच्छा रह सकता है। नाकामुरा और बूग्स ने बतौर टैग टीम प्रभावित किया है और वो उसोज़ को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेंगे। यह आसानी से WrestleMania का सबसे अच्छा मैच बन सकता है।- रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक vs द मिज़ और लोगन पॉलPro Wrestling Fan@PWFan2021The Miz and Logan Paul def. Rey Mysterio and Dominik.#WrestleMania9:38 AM · Apr 2, 2022The Miz and Logan Paul def. Rey Mysterio and Dominik.#WrestleMania https://t.co/hk2q4Og6gXडॉमिनिक और उनके पिता रे मिस्टीरियो टीम बनाकर द मिज़ और लोगन पॉल की जोड़ी का सामना करने वाले हैं। इस मैच में लोगन पॉल को देखने के लिए हर कोई उत्साहित होगा। अन्य सुपरस्टार्स मिलकर मैच को अच्छा बना सकते हैं। फैंस को स्टोरीलाइन पसंद नहीं आई है लेकिन यह मुकाबला रोचक रह सकता है।- बैकी लिंच (c) vs बियांका ब्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE WrestleMania@WrestleManiaCan @BiancaBelairWWE finally defeat #WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE on #WrestleMania Saturday?7:51 AM · Mar 29, 2022585133Can @BiancaBelairWWE finally defeat #WWERaw Women's Champion @BeckyLynchWWE on #WrestleMania Saturday? https://t.co/Fkgh7qwn7Gबैकी लिंच और बियांका ब्लेयर के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। उनके बीच दुश्मनी काफी रोचक रही है और इसी कारण हर कोई मुकाबले के लिए उत्साहित नजर आ रहा है। यह मैच रेसलिंग के हिसाब से अच्छा रह सकता है और फैंस इस मुकाबले से जरूर खुश होंगे।- सैथ रॉलिंस vs TBA View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस कई हफ्तों से WrestleMania 38 में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन विंस मैकमैहन ने उन्हें बड़े इवेंट में मैच देने का प्लान बना लिया है। WrestleMania में सैथ का एक मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन उनके विरोधी का ऐलान मैकमैहन उसी समय करेंगे। पूर्व AEW सुपरस्टार कोडी रोड्स की वापसी के चांस काफी ज्यादा नजर आ रहे हैं।- शार्लेट फ्लेयर (c) vs रोंडा राउजी (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)WWE WrestleMania@WrestleMania#SmackDown Women's Champion @MsCharlotteWWE defends against @RondaRousey on #WrestleMania Saturday!7:51 AM · Mar 29, 2022507113#SmackDown Women's Champion @MsCharlotteWWE defends against @RondaRousey on #WrestleMania Saturday! https://t.co/mtXNMcJZPsशार्लेट फ्लेयर और रोंडा राउजी के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक सिंगल्स मैच होगा। रोंडा ने 2022 का विमेंस Royal Rumble मैच जीता था और उन्होंने फ्लेयर को विरोधी के रूप में चुना था। दोनों ही सुपरस्टार्स का यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से काफी जबरदस्त रह सकता है।- केविन ओवेंस शो पर स्टीव ऑस्टिनWWE@WWE.@FightOwensFight sends a message to @steveaustinBSR at @WrestleMania #Axxess!1:19 AM · Apr 2, 20224068481.@FightOwensFight sends a message to @steveaustinBSR at @WrestleMania #Axxess! https://t.co/QXOaYF8Oucकेविन ओवेंस का WrestleMania के मेन इवेंट में सैगमेंट देखने को मिलेगा। उनके टॉक शो पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को गेस्ट के रूप में बुलाया जा रहा है। ओवेंस और ऑस्टिन के बीच यहां बहस हो सकती है। दोनों की स्टोरीलाइन को काफी हाइप किया गया है और इसी कारण उनके बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है या वो एक मैच लड़ सकते हैं।