WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 38 को लेकर WWE फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। ये इवेंट दो दिन का नहीं होगा बल्कि पहले की तरह एक दिन का होगा।WrestleVotes ने हाल ही में ट्वीट कर जानकारी दी है। प्रोफेशनल रेसलिंग की बड़ी खबरों की जानकारी WrestleVotes अपने ट्विटर अकाउंट से लगातार देता रहता है। आपको बता दें कि अगले साल WrestleMania का आयोजन 3 अप्रैल को होगा और ये सिर्फ एक दिन का होने वाला है।
अगले साल WWE WrestleMania 38 को लेकर बड़ी खबर
हाल ही में कई रेसलिंग रिपोर्ट्स और कम्यूनिटी में ये खबरें आई थी कि अगले साल भी WrestleMania दो दिन का होने वाला है। WrestleMania 36 और 37 का आयोजन पहली बार दो दिन का हुआ था। अगले साल अब ऐसा नहीं होने वाला है और WWE फैंस सिर्फ एक दिन ही इसका मजा ले पाएंगे।
यह भी पढ़ें:वीरेंद्र सहवाग ने WWE दिग्गज अंडरटेकर की जबरदस्त फाइट का वीडियो शेयर किया, IPL टीम का बनाया भद्दा मजाक
ऑरिजनल प्लान हमेशा WrestleMania का एक दिन का ही होता है और इतिहास में पहले से ये ही चलते आ रहा है। पिछले साल कोविड के कारण WWE ने इस इवेंट का आयोजन पहली बार दो दिन का किया था। सबसे अच्छी बात है कि इससे कंपनी को फायदा हुआ था। इस लिहाज को देखते हुए कंपनी ने इस साल भी दो दिन का ये इवेंट किया था। WWE को तब ज्यादा फायदा हुआ जब फैंस की वापसी इस बार हुई।
पिछले साल ये कहा जा रहा था कि दो दिन के इस इवेंट को सफलता नहीं मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले साल और इस साल सबसे ज्यादा कंपनी को इस इवेंट से फायदा हुआ है। हालांकि अभी इस मेगा इवेंट को अगले साल के लिए बहुत टाइम बचा हुआ है। WWE चेयरमैन हमेशा अपने फैसले बदलते रहते हैं लेकिन रेसलवोट्स की रिपोर्ट में ये साफ-साफ कह दिया है कि ये इवेंट अब आगे से एक दिन का ही होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।