Non Title WrestleMania 41 Matches Prediction: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कुछ दिनों दूर है। 19 और 20 अप्रैल 2025 को यह शो देखने को मिलेगा। WWE ने इवेंट के लिए अब तक जबरदस्त मैचों का ऐलान कर दिया है और इसमें से कुछ नॉन टाइटल मुकाबले भी शामिल हैं। फैंस के मन में सवाल होगा कि मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल हम WWE WrestleMania 41 में होने वाले सभी नॉन-टाइटल मैचों और उनके संभावित नतीजा पर नज़र डालेंगे।- WWE WrestleMania 41 में जेड कार्गिल vs नेओमी View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 41 में जेड कार्गिल और नेओमी के बीच मैच देखने को मिलने वाला है। जेड की मिस्ट्री अटैकर के रूप में नेओमी सामने आई थीं। इसी के साथ उनका हील टर्न हो गया था और कार्गिल के खिलाफ उनकी स्टोरी एकदम तगड़ी रही हैं। दोनों रेसलर्स के बीच मैच में कोई चैंपियनशिप नहीं जुड़ी है लेकिन फिर भी फैंस बेहद उत्साहित हैं।इससे पता चलता है कि नेओमी और जेड ने स्टोरी को आकर्षक बनाने में कितना ध्यान दिया है। इस मुकाबले का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। हालांकि, कार्गिल ने अभी नेओमी द्वारा हुए अटैक का पूरी तरह से बदला नहीं लिया है और बतौर बेबीफेस उन्हें मौका मिलना चाहिए। इसके लिए WrestleMania से अच्छा कोई विकल्प नहीं हो सकता है। पूर्व AEW स्टार इस बड़े मैच में जीत दर्ज करते हुए अपना बदला ले सकती हैं।संभावित नतीजा: जेड कार्गिल की जीत हो सकती है- WWE WrestleMania 41 में एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल View this post on Instagram Instagram Postलोगन पॉल के लिए WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने करियर का सबसे अच्छा मैच लड़ने का मौका है। वो दिग्गज एजे स्टाइल्स के खिलाफ लड़ने वाले हैं। दोनों के बीच स्टोरी उतनी अच्छी नहीं रही है लेकिन उम्मीद है कि मैच एकदम धमाकेदार होगा। लोगन ने पिछले 2-3 साल में बड़े-बड़े स्टार्स के खिलाफ मैच का हिस्सा बनकर यह साबित कर दिया है कि वो जबरदस्त इन-रिंग परफॉर्मर हैं। इसी वजह से उनके एजे के खिलाफ मैच से काफी उम्मीद है।एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल के बीच किसी चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं होने वाला है। दोनों ही सिंगल्स मुकाबले में आमने-सामने होंगे। सोशल मीडिया स्टार और दिग्गज के बीच यह भिड़ंत रोचक रह सकती है। मैच का नतीजा किसी भी ओर जा सकता है। हालांकि, एजे स्टाइल्स अपने करियर के अंत के करीब हैं, वहीं लोगन पॉल WWE के फ्यूचर हैं। इसी वजह से WWE पॉल को आगे लाने के लिए फिनॉमिनल वन को हार के लिए बुक कर सकते हैं।संभावित नतीजा: लोगन पॉल की जीत हो सकती है- WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (ट्रिपल थ्रेट मैच) View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच साल के सबसे बड़े इवेंट में होने वाला है। यह तीनों WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट की नाईट 1 को हेडलाइन करेंगे। रोमन, पंक और रॉलिंस के बीच स्टोरी एकदम धमाकेदार रही है। इसी वजह से फैंस उनके मैच के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। मैच में पंक के कॉर्नर में पॉल हेमन रहने वाले हैं। इससे मानसिक तौर पर रोमन रेंस पर जरूर थोड़ा दबाव पड़ने वाला है।मैच में रोमन की जीत की सभी लोग उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि, सीएम पंक अपने करियर के पहले WrestleMania मेन इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इसी वजह से WWE उन्हें जीत के लिए बुक कर सकता है। बेस्ट इन द वर्ल्ड मैच में पॉल हेमन की मदद ले सकते हैं और जीत अपने नाम करके फैंस को खुश कर सकते हैं।संभावित नतीजा: सीएम पंक की जीत हो सकती है