WrestleMania 41 Top Championship Matches Predictions: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के आयोजन में अभी एक महीने से ज्यादा समय बचा हुआ है। फैंस शो के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। अब तक 4 बड़े मैच शो के लिए अनाउंस हो गए हैं। Raw और स्मैकडाउन (SmackDown) के मेंस और विमेंस डिवीजन को मिलाकर 4 टॉप टाइटल हैं और सभी के लिए मैच ऑफिशियल है। कई फैंस के मन में सवाल होगा कि इनका नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम WrestleMania 41 में टॉप चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच और उनके संभावित नतीजों पर नज़र डालेंगे।
- WWE WrestleMania 41 में इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
बियांका ब्लेयर ने विमेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी के चलते अब उनके पास WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लेने का मौका है। दूसरी ओर इयो स्काई Elimination Chamber 2025 के बाद Raw में रिया रिप्ली को हराकर चैंपियन बन गई थीं। इसी के चलते अब WrestleMania में स्काई और ब्लेयर के बीच विमेंस वर्ल्ड टाइटल मैच होगा। इसमें रिया रिप्ली भी संभावित तौर पर जुड़ सकती हैं। मैच में किसी भी स्टार की जीत हो सकती हैं। हालांकि, स्काई के टाइटल रन को शुरू हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। ऐसे में वो WrestleMania में बड़ी जीत प्राप्त कर सकती हैं।
संभावित नतीजा: इयो स्काई चैंपियनशिप रिटेन कर सकती हैं
- WWE WrestleMania 41 में गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
जे उसो और गुंथर के बीच पहले कुछ मैच हो चुके हैं। हमेशा ही गुंथर का पलड़ा भारी रहा है। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप गुंथर के पास है और जे उसो ने मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करके इस टाइटल के लिए मैच हासिल किया है। जे का लक्ष्य गुंथर पर आखिर जीत दर्ज करना और करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनना है। जे उसो को फैंस का पूरा सपोर्ट है और इसी वजह से अब उन्हें WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में टॉप चैंपियनशिप के लिए मैच मिल रहा है। गुंथर और जे दोनों मिलकर अपने मैच को खास बना सकते हैं। जे आखिर जीत दर्ज करते हुए करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा कर सकते हैं।
संभावित नतीजा: जे उसो नए वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं
- WrestleMania 41 में टिफनी स्ट्रैटन vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
टिफनी स्ट्रैटन ने साल 2025 की शुरुआत में WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से वो टाइटल होल्ड कर रहे हैं। दूसरी ओर शार्लेट फ्लेयर ने 2025 के विमेंस Royal Rumble मैच में वापसी करके जीत प्राप्त की थी। इसी के चलते फ्लेयर को अब टिफनी के खिलाफ WrestleMania 41 में WWE विमेंस टाइटल के लिए मैच मिलने वाला है। दोनों के बीच स्टोरी अब रोचक बन रही है। टिफनी अपने करियर की शुरुआत पर हैं और वो सालों तक WWE का हिस्सा रहेंगी। ऐसे में कंपनी अपने भविष्य पर ध्यान देते हुए टिफनी को शार्लेट जैसी दिग्गज पर जीत के लिए बुक कर सकती है।
संभावित नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन WWE विमेंस चैंपियनशिप रिटेन कर सकती हैं
- WrestleMania 41 में जॉन सीना vs कोडी रोड्स (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
जॉन सीना ने 2025 का मेंस Elimination Chamber मैच जीता था और इसी वजह से अब उन्हें साल के सबसे बड़े शो में अहम मौका मिलने वाला है। सीना का सामना WrestleMania में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कोडी रोड्स से देखने को मिलेगा। सीना ने Elimination Chamber 2025 इवेंट के दौरान हील टर्न लेकर रोड्स पर हमला किया और वो द रॉक के साथ जुड़ चुके हैं। सीना को इसी का फायदा WrestleMania में मिल सकता है। रॉक या उनका कोई अन्य साथी मैच में दखल देकर जॉन की मदद कर सकता है। इसी के चलते सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
संभावित नतीजा: जॉन सीना नए WWE चैंपियन बन सकते हैं