WWE WrestleMania Backlash 2021 को कब कहां और कैसे देखें LIVE

WrestleMania Backlash
WrestleMania Backlash

WWE का अगली पीपीवी रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) होने वाला हैं और इसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस पीपीवी में कई बड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इस पीपीवी के लिए शानदार बिल्डअप देखने को मिला है। रेसलमेनिया 37(WrestleMania 37) के बाद WWE का ये पहला पीपीवी होगा और इस पर सभी की नजरें रहेंगी।

ये भी पढ़ें:WWE ने खतरनाक मैच का ऐलान किया, रोमन रेंस का पुराना दुश्मन बना चैंपियन, AEW का हिस्सा बनेंगे ब्रॉक लैसनर?

WWE WrestleMania Backlash के लिए कई मैचों का ऐलान हो चुका हैं और यहां से कई नई स्टोरीलाइन आगे के लिए बन सकती है। इस पीपीवी में बड़े सरप्राइज फैंस को देखने को मिल सकते हैं। बैकी लिंच और ब्रॉक लैसनर के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी होंगी क्योंकि ये दोनोें दिग्गज यहां वापसी कर सकते हैं।

WWE WrestleMania Backlash 2021 को कब, कहां देखें LIVE

WrestleMania Backlash का आयोजन यून्ग्लिंग सेंटर, टेम्पा, फ्लोरिडा में होने वाला है। इससे पहले भी कई पीपीवी फैंस को देखने को यहां मिल चुके हैं। WWE के फैंस इस शो को भी ठंडरडॉम के जरिए देख पाएंगे। WrestleMania में फैंस की वापसी हुई थी लेकिन अभी भी WWE के अन्य पीपीवी बिना फैंस के हो रहे हैं। अच्छी बात ये है कि फैंस के बिना भी WWE ने काफी अच्छा काम किया है।

ये भी पढ़ें:WWE WrestleMania BackLash को लेकर 5 सबसे बड़ी भविष्यवाणियां: खतरनाक सुपरस्टार करेगा चैंपियन पर हमला, बड़ा स्टार नए लुक में आएगा नजर?

WWE WrestleMania Backlash 2021 पीपीवी 16 मई (भारत में 17 मई) को होने वाला है। इस पीपीवी के मेन शो की शुरुआत सुबह 4.30 बजे से शुरू हो जाएगी। इस पीपीवी का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten 1/Ten 1 HD पर इंग्लिश पर जबकि Ten3/Ten 3HD पर हिंदी में लाइव देख सकते हैं।

WWE WrestleMania Backlash का अभी तक का मैच कार्ड

ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर के वापसी पर अपेडट, पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का करियर क्यों बर्बाद किया जा रहा है?

1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

2- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs असुका vs शार्लेट (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)

4- डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड (चैंपियन) vs रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)

5- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

6- डेमियन प्रीस्ट VS द मिज(लंबरजैक मैच)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।