रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) अब से कुछ ही घंटे दूर है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं। WrestleMania Backlash में 6 मैच देखने को मिलेंगे जिसमें से 5 चैंपियनशिप मैच रहने वाले हैं। इसके साथ ही एक सिंगल्स मैच का आयोजन भी किया जाने वाला है। WWE ने अपने इस इवेंट के नाम में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस और जिमी उसो के बीच WrestleMania Backlash के बाद WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिए
इसके चलते उम्मीद है कि इवेंट जरूर ही खास रहेगा। WWE के पिछले कई इवेंट्स शानदार रहे हैं। इस वजह से WWE पर इसे भी बेहतर बनाने का बोझ होगा। इस इवेंट में दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के अलावा विमेंस डिवीजन और टैग टीम डिवीजन के मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। खैर, इस आर्टिकल में हम WrestleMania Backlash पीपीवी में होने वाले सभी मैचों के बारे में बात करने वाले हैं।
- WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप मैच)
बॉबी लैश्ले के सामने काफी बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही काफी तगड़े सुपरस्टार्स है। उन्हें आसानी से रोक पाना काफी ज्यादा मुश्किल रहने वाला है। बॉबी लैश्ले ने WrestleMania में अपनी WWE चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड कर लिया था। अब उनके सामने और भी बड़ी चुनौती है।
ये भी पढ़ें:- 3 चीज़ें जो WWE को WrestleMania Backlash में करनी चाहिए और 2 गलतियां जिनसे उन्हें दूर रहना चाहिए
बॉबी लैश्ले ने कुछ महीने पहले ही चैंपियनशिप जीती हैं और उन्होंने अबतक बतौर चैंपियन काफी अच्छा काम किया है। ऐसे में अभी टाइटल चेंज का सही समय नहीं है। खैर, इस मैच में किसी भी सुपरस्टार की जीत देखने को मिल सकती हैं। ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में लैश्ले को पिन किये बिना भी टाइटल जीत सकते हैं। ऐसे में मैच काफी ज्यादा रोचक रहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
- रिया रिप्ली vs असुका vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
रिया रिप्ली ने WrestleMania 37 में Raw विमेंस टाइटल पर कब्जा किया था जहां उन्होंने असुका को पराजित कर दिया था। खैर, अब रिया रिप्ली अपने टाइटल को दो टॉप विमेंस स्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। इस बात में तो कोई शक नहीं है कि उनका ये मुकाबला शानदार रहने वाला है।
इसके बावजूद यहां पर किसी भी सुपरस्टार की जीत हो सकती हैं। हर कोई उम्मीद करेगा कि रिया रिप्ली अपने टाइटल को रिटेन कर लें। असुका की जीत के चांस तीनों ही सुपरस्टार्स में से सबसे कम है। इस दौरान शार्लेट फ्लेयर को WWE द्वारा चैंपियन बनाया जा सकता है क्योंकि उन्होंने काफी समय से टाइटल नहीं जीता है।
- डर्टी डॉग्स vs रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
डर्टी डॉग्स अपनी SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। डॉल्फ ज़िगलर और रॉबर्ट रूड ने मिलकर बतौर चैंपियन अबतक काफी शानदार काम किया है। साथ ही शानदार मैच दिए हैं। इसके बावजूद वो काफी समय से चैंपियंस बने हुए हैं।
इस मैच में अब टाइटल चेंज जरूर ही देखने को मिल सकता है। रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक ने पिछले कुछ समय में कई सारे मैच जीते हैं। देखकर लग रहा है कि WWE पिता-बेटे की जोड़ी को टैग टीम डिवीजन में आगे लेकर जाना चाहता है। मैच तो जबरदस्त जरूर रहेगा और इस दौरान उम्मीद है कि टाइटल चेंज हो।
- डेमियन प्रीस्ट vs द मिज़ (लंबरजैक मैच)
Royal Rumble में डेब्यू के बाद से ही डेमियन प्रीस्ट की द मिज़ और जॉन मॉरिसन के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। दोनों ही WrestleMania में भी एक टैग टीम मैच में आमने-सामने आए थे। इस दौरान द मिज़ और जॉन मॉरिसन की हार हुई थी। खैर, दोनों ही सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन जारी रही हैं।
अब WrestleMania Backlash में इसका अंत करने का सही मौका है। डेमियन प्रीस्ट और द मिज़ के बीच एक लंबरजैक मैच देखने को मिलेगा। ऐसे में उम्मीद होगी कि मैच शानदार रहे। इस मुकाबले में डेमियन प्रीस्ट की जीत के चांस सबसे ज्यादा है। इसके साथ ही दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी का अंत हो सकता है।
- बियांका ब्लेयर vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
बियांका ब्लेयर और बेली के बीच SmackDown विमेंस टाइटल के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, बियांका ब्लेयर ने WrestleMania 37 की नाईट 1 में मेन इवेंट किया था। साथ ही उन्होंने साशा बैंक्स को पराजित करते हुए चैंपियनशिप जीती थी। इस समय बियांका को टॉप फेस के रूप में जबरदस्त पुश दिया जा रहा है।
साथ ही वो किसी पीपीवी में पहली बार चैंपियनशिप डिफेंड कर रही हैं। ऐसे में उनके लिए मैच अहम रहेगा। खैर, सभी उम्मीद लगा रहे हैं कि बियांका ब्लेयर चैंपियन बनी रह सकती हैं। WWE को उनसे जल्दी टाइटल नहीं लेना चाहिए और ऐसे में उन्हें चैंपियन बना रहना चाहिए। खैर, उनका ये टाइटल मैच जरूर ही खास रहेगा।
- रोमन रेंस vs सिजेरो (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
रोमन रेंस और सिजेरो के बीच एक बड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले कुछ समय से सिजेरो को एक बड़ा पुश दिया जा रहा है। उन्होंने WrestleMania में अपने पहले सिंगल्स मैच के दौरान बड़ी जीत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने सैथ रॉलिंस को कुछ हफ्ते पहले पराजित करते हुए यूनिवर्सल टाइटल मैच पाया था।
पिछले दो हफ्ते से लगातार SmackDown में सिजेरो ने रोमन रेंस की बुरी हालत की हुई है। देखकर लग रहा है कि वो रोमन रेंस को अच्छी प्रतियोगिता देंगे। सिजेरो और रोमन रेंस का ये मुकाबला मेन इवेंट में बुक किया जा सकता है। खैर, इस समय रोमन रेंस के टाइटल रिटेन करने चांस सबसे ज्यादा है। अगर सिजेरो नए चैंपियन बनते हैं तो शायद ही फैंस निराश होंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE Backlash इतिहास में अबतक के सभी मेन इवेंट्स और उनके विजेताओं पर एक नजर