WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पीपीवी अब खत्म हो चुका है और यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने फैंस को एक जबरदस्त और यादगार पीपीवी दिया। पहले मैच से पहले आखिरी मैच तक फैंस को काफी जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले और हर एक सुपरस्टार ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।
WrestleMania Backlash के लिए पहले ही 6 मैचों का ऐलान कर दिया गया था और साथ ही में किक-ऑफ शो में यूएस चैंपियनशिप के लिए अच्छा मुकाबला देखने को मिला। मेन शो की शुरुआत Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रेट मैच के साथ हुई, जिसके बाद SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, मिज vs डेमियन प्रीस्ट लंबरजैक मैच, SmackDown विमेंस चैंपियनशिप, WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट और मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला।
शो में हुए 7 मैचों में से ज्यादातर मुकाबले चैंपियनशिप के लिए थे और साथ ही में फैंस को सिर्फ एक ही चैंपियनशिप में बदलाव देखने को मिला। हालांकि जिस चैंपियनशिप में बदलाव हुआ, वो भी काफी ऐतिहासिक पल था, क्योंकि WWE इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी भी नहीं हुआ था।
ये भी पढ़ें:- ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर ने रिंग में मचाई तबाही, दिग्गज ने चालाकी दिखाकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की
मेन इवेंट की बात करें तो रोमन रेंस और सिजेरो ने शो का सबसे यादगार मैच दिया और इस मुकाबले की सबसे खास बात यह रही कि पूरे मैच के दौरान किसी भी प्रकार का दखल देखने को मिला, जिसके कारण मैच में फैंस का मजा दोगुना हो गया।
आइए नजर डालते हैं WWE WrestleMania Backlash के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) शेमस ने WrestleMania Backlash के प्री-शो में यूएस चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज दिया, जिसे रिकोशे ने स्वीकार किया। अंत में शेमस ने रिकोशे को हराते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#) रिया रिप्ली ने WWE WrestleMania Backlash के पहले मुकाबले में असुका और शार्लेट फ्लेयर को हराते हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो ने डर्टी डॉग्स को हराते हुए SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप को जीता। यह दोनों WWE इतिहास में टैग टीम चैंपियन बनने वाली बाप-बेटे की पहली जोड़ी बनी है।
#) डेमियन प्रीस्ट ने WWE WrestleMania Backlash में हुए लंबरजैक मैच में द मिज को हराया। इस मैच में लंबरजैक की भूमिका में Zombies नजर आए।
#) बियांका ब्लेयर ने बेली को WWE WrestleMania Backlash में शिकस्त देते हुए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
#) बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर को ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में हराते हुए WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया।
#) रोमन रेंस ने WWE WrestleMania Backlash के मेन इवेंट में सिजेरो को सबमिशन के जरिए हराते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के बाद जे उसो रिंग में आए और उन्होंने सिजेरो के ऊपर अटैक किया।
#) WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद रिंग में आकर सिजेरो के ऊपर खतरनाक तरीके से अटैक किया और स्टॉम्प लगाते हुए WrestleMania Backlash का चौंकाने वाला अंत किया।
