WWE WrestleMania में Cody Rhodes द्वारा लड़े गए सभी मैचों की लिस्ट: Roman Reigns समेत कई दिग्गजों के खिलाफ आ चुके हैं नज़र

wwe wrestlemania appearances cody rhodes
WWE WrestleMania में कितनी बार दिया है कोडी रोड्स ने अपीयरेंस?

WWE: WWE में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने पहला कदम साल 2006 में रखा था और कुछ समय तक डेवेलपमेंट ब्रांड में काम करने के बाद उन्होंने 2007 में मेन रोस्टर पर डेब्यू किया। उन्होंने 2016 तक दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन में काम किया, लेकिन वो उस समय इतने बड़े सुपरस्टार नहीं हुआ करते थे जितने आज बन चुके हैं।

खैर 2022 में उन्होंने रिटर्न किया और उनके करियर पर नज़र डालें तो द अमेरिकन नाईटमेयर कई बार WrestleMania में परफॉर्म कर चुके हैं। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन सभी मौकों के बारे में जब कोडी रोड्स WrestleMania में मैच लड़ते हुए नज़र आए।

youtube-cover

WWE WrestleMania में Cody Rhodes के सभी मैच

-कोडी रोड्स का WrestleMania डेब्यू 2008 में हुआ जहां वो WrestleMania 24 में हुए बैटल रॉयल का हिस्सा रहे, जिसके विजेता को ECW चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। उस मैच में रोड्स को चक पलुम्बो ने एलिमिनेट किया था।

-WrestleMania 26 में कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन vs टेड डीबियासी जूनियर ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ, जिसमें ऑर्टन ने डी बियासी को पिन करके जीत हासिल की थी।

-WrestleMania 27 में द अमेरिकन नाईटमेयर ने कड़े संघर्ष के बाद रे मिस्टीरियो को सिंगल्स मैच में क्रॉस रोड्स लगाते हुए पिन के जरिए जीत हासिल की थी।

-WrestleMania 28 में कोडी रोड्स को बिग शो के खिलाफ अपनी WWE आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। बिग शो ने नॉकआउट पंच लगाने के बाद रोड्स को पिन किया और नए आईसी चैंपियन बने थे।

-2014 के मेनिया में कोडी रोड्स आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में फाइट करते नज़र आए। उस मुकाबले में अल्बर्टो डेल रियो ने धक्का देते हुए रोड्स को एलिमिनेट किया था।

-WrestleMania 31 में आईसी चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच हुआ, जिसमें वेड बैरेट को अपने टाइटल को डिफेंड करना था। कोडी रोड्स इस मैच में स्टारडस्ट के रूप में लड़ते हुए दिखाई दिए, लेकिन अंत में डेनियल ब्रायन ने इस मैच को जीता था।

-WrestleMania 32 में एक बार फिर लैडर मैच हुआ और इस बार केविन ओवेंस डिफेंडिंग चैंपियन थे। कोडी रोड्स भी चैलेंजर्स में से एक रहे और 15 मिनट से ज्यादा देर तक चले इस मैच को जैक रायडर ने जीता था।

-कोडी रोड्स ने WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस के मिस्ट्री अपोनेंट के रूप में WWE में वापसी की। Night 1 में हुआ ये मैच 21 मिनट से ज्यादा देर तक चला, जिसमें 3 क्रॉस रोड्स लगाने के बाद उन्होंने रॉलिंस को पिन किया था।

-WrestleMania 39 में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, लेकिन अंत में सोलो सिकोआ के दखल के कारण उन्हें हार मिली।

youtube-cover

Quick Links

App download animated image Get the free App now