रेसलमेनिया अब कुछ ही दिन दूर है और इस दौरान काफी अच्छे मैच और सैगमेंट होने की संभावना है। इसके साथ साथ कई नए रिकॉर्ड बनेंगे तो वहीं पुराने टूटेंगे और इस बीच कई ऐसे रिकॉर्ड भी बन सकते हैं जिनके आसपास भी कोई नहीं जाना चाहेगा। रेसलमेनिया शो ही ऐसा है कि इसने कई अद्भुत पल दिए हैं जिनमें हल्क होगन का आंद्रे द जायंट को पटकना, एलिजाबेथ और माचोमैन का मिलना या अंडरटेकर की स्ट्रीक का टूटना शामिल है।
इसके बीच आपको बताते चलें कि कंपनी इस साल रेसलमेनिया एक खाली एरीना में करेगी और ऐसा अनुमान है कि ये सब उसके परफॉर्मेंस सेंटर में ही होगा। ऐसी खबरें भी हैं कि कंपनी ने उसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है।
अब ये एक टेप्ड शो होगा तो इसमें रोमांच और एक्शन भी होगा जो हमें उसी तारीख को देखने को मिलेगा जब ये शो होने वाला है। शो में कई मैच होने वाले हैं क्योंकि इवेंट दो दिन चलने वाला है लेकिन हर कोई एक लंबा मैच लड़ना चाहेगा।
ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपना एंट्रेंस म्यूजिक बदलने की सख्त जरूरत है
इस आर्टिकल में हम उन मैचों के बारे में बात करेंगे जो इवेंट में महज दो मिनट के अंदर ही खत्म हो गए:
#5 बिग शो बनाम अकबोनो (रेसलमेनिया 21 - सूमो मैच - 63 सेकेंड)
ये मैच सिर्फ इसलिए हुआ था क्योंकि स्मैकडाउन में सूमो पहलवान ने दस्तक दी थी। इसके बाद इनके बीच में मैच हुआ जो महज एक चैरिटी वाला मैच था क्योंकि बिग शो जैसे रेसलर को चित करने में सूमो पहलवान को मात्र 63 सेकेंड लगे।
इस मैच के बाद दोनों खूब हँसे और एक दूसरे को गले भी लगाया लेकिन सूमो पहलवान दोबारा रिंग में नजर नहीं आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं